दिल्ली की दोपहर कुल्लू, कश्मीर जैसी खुशनुमा

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= दिल्ली की दोपहर कुल्लू, कश्मीर जैसी खुशनुमा
Image Source : Latestly

राजधानी में इस बार मौसम अनोखे रंग दिखा रहा है। अधिकतम तापमान घटने से दिल्ली की दोपहर पहाड़ों
की तरह खुशनुमा हो गई है। यहां तक कि हिमाचल के कुल्लू और जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में
रविवार को दिन का पारा दिल्ली से अधिक रहा। एक दिन पहले दिल्ली में दिन-रात के तापमान में अंतर सिर्फ
2.6 डिग्री सेल्सियस रह गया,जो बीते 53 वर्षों में नया रिकॉर्ड है। रविवार को यह अंतर 4.8 डिग्री रहा।

दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में रविवार को सुबह की शुरुआत भीगी-भीगी रही। घने बादल छाए रहे और दिनभर
बूंदाबांदी होती रही। इससे दिन के तापमान में गिरावट बरकरार रही। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में
अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम 24.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान
सामान्य से एक डिग्री कम 19.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

दिन-रात एक जैसा हाल मौसम विभाग के मुताबिक सात अक्तूबर की रात न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री
जबकि, आठ अक्तूबर को दिन का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री रहा। यानी सिर्फ 2.6 डिग्री का अंतर रहा।
वर्ष 1998 में 19 अक्तूबर को यह अंतर 3.1 डिग्री था।

भारी बारिश दर्ज की गई दिल्ली के सफदरजंग, लोधी रोड, आयानगर और मयूर विहार में शनिवार सुबह से लेकर
रविवार सुबह तक भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। जबकि, पालम और रिज में मध्य बारिश दर्ज की गई है। बीते
पंद्रह सालों में दूसरी बार अक्तूबर के किसी एक दिन इतनी बारिश हुई है। एक दिन की बारिश के हिसाब से
देखें तो पिछले साल 18 अक्तूबर को 87.9 मिलीमीटर पानी बरसा था। जबकि, इस बार रविवार सुबह तक
चौबीस घंटे में 74.3 मिलीमीटर पानी बरसा है। वर्ष 2007 के बाद अक्तूबर में चौबीस घंटे के भीतर दूसरी बार
इतना पानी बरसा है।

Total
0
Shares
Previous Post
नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, मेदांता में नेताजी ने ली अंतिम सांस

नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, मेदांता में नेताजी ने ली अंतिम सांस

Next Post
आखिर रम का नाम कैसे पड़ा ओल्ड मंक?

आखिर रम का नाम कैसे पड़ा ओल्ड मंक?

Related Posts
Total
0
Share