दिल्ली में झमाझम बरसे बदरा, 53 सालों का रिकॉर्ड टूटा, जानें क्या होगा मौसम का हाल ?

दिल्ली में झमाझम बरसे बदरा, 53 सालों का रिकॉर्ड टूटा, जानें क्या होगा मौसम का हाल ?
Image Source: livehindustan.com

वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने बताया कि दिल्ली में 8 अक्टूबर को भारी बारिश हुई। जिसके चलते दिल्ली में दिन और रात के तापमान में जो अंतर देखा गया उसने पिछले 53 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। साथ ही इस दिन राजस्थान के अलवर और भरतपुर में सबसे ज़्यादा बारिश दर्ज की गई।

राजधानी में 7 अक्टूबर से बारिश का सिलसिला जारी है। इस बारिश ने दिल्ली वासियों को न केवल भिगोया अपितु भीष्ण ठण्ड का एहसास भी करवाया है। दिल्ली वालों ने जहाँ करवट लेते मौसम का लुत्फ़ उठाया और गर्मी से निजात पाया वहीं दूसरी ओर उन्होंने जलमग्न हुई सड़कों के कारण अपार समस्याओं का सामना भी किया। राजधानी में मुसलाधार बारिश से गिरते तापमान के कारण दिल्ली की जनता को गुलाबी ठण्ड का एहसास भी हुआ। बता दें कि 8 अक्टूबर को तापमान में 10 डिग्री की कमी दर्ज की गई। वहीं 9 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया। बारिश के साथ तेज़ हवाएँ भी चली जिसके कारण वायु की गुणवत्ता में सुधार हुआ। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने बताया था कि 10 अक्टूबर से दिल्ली में बारिश थम जाएगी। हालाँकि आज 10 अक्टूबर की सुबह हलकी बूंदा बांदी हुई।

7 और 8 अक्टूबर को दिल्ली में भारी बारिश हुई। यानी अक्टूबर के इन दो दिनों में ही सामान्य से दुगनी बारिश हुई। सामान्य तोर पर अक्टूबर के माह में 28 एम एम बारिश होती है लेकिन 7 और 8 अक्टूबर को 56 एम एम बारिश हो चुकी है। जेनामणि ने यह भी बताया था कि 9 अक्टूबर को सिर्फ हलकी फुलकी बूंदा बांदी होगी।

Total
0
Shares
Previous Post
बारिश ने UP से दिल्ली तक मचाई तबाही, नोएडा-गाजियाबाद और लखनऊ में आज बंद रहेंगे स्कूल;ऑरेंज अलर्ट जारी

बारिश ने UP से दिल्ली तक मचाई तबाही, नोएडा-गाजियाबाद और लखनऊ में आज बंद रहेंगे स्कूल;ऑरेंज अलर्ट जारी

Next Post
जानें कार्तिक मास क्यों है आपके लिए खास ?

जानें कार्तिक मास क्यों है आपके लिए खास ?

Related Posts
Total
0
Share
पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य Mahendra Singh Dhoni (Birthday) 21 सितम्बर को जन्में प्रसिद्ध व्यक्तित्व दिल्ली के टॉप मार्केट्स राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें ऋषि सुनक ने किये अक्षरधाम दर्शन अक्षय कुमार की टॉप 10 फ़िल्में शाहरुख खान की टॉप 10 फ़िल्में जन्माष्टमी : लड्डू गोपाल अभिषेक