दिल्ली-एनसीआर में दिवाली से पहले ग्रैप का दूसरा चरण लागू

एक महीने पहले छाई कोहरे की चादर, मौसम विभाग भी हुआ हैरान
image source : patrika.com

वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी ग्रैप के
दूसरे चरण को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत कई तरह की पाबंदियां
दिल्ली में लगाई गई हैं।

सरकार ने यह फैसला विशेषज्ञों द्वारा राजधानी में प्रदूषण का स्तर दिवाली से पहले 22 अक्तूबर से
बेहद खराब श्रेणी में जाने की आशंका जताने के बाद किया है। वायु गुणवत्ता आयोग की सब कमेटी ने
इसे लेकर बुधवार को आपात बैठक बुलाई थी। इसी में ग्रैप के दूसरे चरण को लागू करने का निर्णय
लिया गया।

मेट्रो और इलेक्ट्रिक बसों के फेरे बढ़ेंगे इसके तहत सरकार ने संबंधित विभागों को दिल्ली मेट्रो, सीएनजी
और इलेक्ट्रिक बस के फेरे बढ़ाने को कहा है, ताकि लोग अपनी गाड़ियों को छोड़ सार्वजनिक परिवहन का
इस्तेमाल करें। साथ ही लोगों से सरकार ने अपील की है कि वे सार्वजनिक परिवहन का ज्यादा इस्तेमाल
करें। साथ ही अक्तूबर से जनवरी तक धूल उड़ाने वाले निर्माण कार्य न करने की सलाह दी गई है।

पराली जलाने से रोकने को जिम्मेदारी तय होगी
सर्दियों में पराली से दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए केंद्र सक्रिय हो गया है। कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर
ने पराली जलाने से रोकने के लिए जिले के कलेक्टर की जिम्मेदारी तय करने को कहा है।

क्या-क्या पाबंदियां

● दिल्ली-एनसीआर में आपात सेवाओं को छोड़कर डीजल जनरेटर चलाने पर रोक रहेगी

● होटल, रेस्तरां और ढाबे में कोयला-लकड़ी जलाने पर रोक

● सरकार को पार्किंग शुल्क बढ़ाने के लिए कहा गया, ताकि निजी वाहनों का प्रयोग लोग कम करें

● ग्रैप के दूसरे चरण के साथ पहला चरण भी लागू रहेगा

Total
0
Shares
Previous Post
दिवाली पर फिर लौटा कोरोना, नए वैरिएंट ने बढ़ाया खतरा, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी

दिवाली पर फिर लौटा कोरोना, नए वैरिएंट ने बढ़ाया खतरा, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी

Next Post
विक्की कौशल संग फोटो खिंचवा कर खिल उठीं पंजाब की ‘कैटरीना कैफ’ शहनाज गिल

विक्की कौशल संग फोटो खिंचवा कर खिल उठीं पंजाब की ‘कैटरीना कैफ’ शहनाज गिल

Related Posts
Total
0
Share