दिल्ली-नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली-एनसीआर के 60 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल कहाँ से आया है?

राजधानी दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर सामने आई है। धमकी मिलने के बाद पूरे दिल्ली शहर में डर का माहौल बन गया है। स्कूल के बच्चों, टीचरों व अन्य स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों को खाली करवा लिया गया है। आपको बता दें कि स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के ज़रिए आई है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए सभी स्कूलों की छुट्टी करके बच्चों को घर भेज में जुट गई है। दिल्ली-नोएडा के जिन स्कूलों को ये धमकी मिली है, वो सभी बड़े और महंगे स्कूल हैं।

कितने स्कूलों को आया है मेल?

ऐसा बताया जा रहा है कि लगभग 60 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया है, जिसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सभी स्कूलों में पुलिस की टीम, बम स्क्वॉड की टीम, डॉग स्क्वॉड की टीम और फायर ब्रिगेड की टीम तैनात कर दी गई है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पैरेंट्स भी अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंच रहे हैं। दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि किसी को भी घबराने की कोई जरूरत नहीं, क्योंकि अभी तक स्कूलों में कुछ भी नहीं मिला है।

क्या लिखा है ई-मेल में?

ये स्कूल हैं शामिल

कहाँ से आया है मेल?

स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से जुड़ा मेल मिलने के बाद सबके मन में सवाल है कि आखिर ये मेल कहाँ से आया है? आपको बता दें कि पुलिस के स्पेशल सेल का कहना है कि ई-मेल की लोकेशन देश से बाहर की है, जिसका मकसद केवल स्कूलों में डर का माहौल पैदा करना है। हालांकि इसके बाद पुलिस की स्पेशल यूनिट हर पहलू से इस मामले की जांच में जुट गई है।