दिल्ली के कपड़ा बाजारों में बंपर कारोबार

दिल्ली के बाजारों में त्योहार को लेकर जमकर खरीदारी हो रही है। सबसे ज्यादा कारोबार कपड़ा क्षेत्र से
जुड़े व्यापारियों को मिल रहा है, क्योंकि शादियों का साया भी शुरू हो रहा है। दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल
एसोसिएशन के अनुसार, थोक और फुटकर कपड़ा व्यापारियों की संख्या करीब एक लाख है, जिनकी
औसत बिक्री त्योहारी सीजन में प्रतिदिन करीब एक लाख रुपये की है। इस हिसाब से देखा जाए तो
प्रतिदिन एक हजार करोड़ रुपये का कारोबार हो रहा है।

ब्रांडेड कंपनियों के आउटलेट उपलब्ध
कमला नगर और लाजपत नगर में ब्रांडेड कंपनियों के सबसे ज्यादा शोरूम मिलेंगे। कुछ स्थानीय ब्रांड से
जुड़े अच्छी क्वालिटी के कपड़े खरीदने का मौका मिलेगा। नॉर्थ कैंपस समेत कई वीवीआई क्षेत्र इन
बाजारों से सटे हैं। युवाओं की सबसे ज्यादा चहल-पहल इन बाजारों में देखी जा सकती है।

चांदनी चौक में आप सूट, सलवार, लहंगे, चुन्नी से लेकर ठंड के लिए गरम कपड़े अपने बजट के हिसाब
से खरीद सकते हैं। यहां आपको अच्छे ब्रांड के कपड़े भी खरीदने को मिल जाएंगे। यहां एक लहंगा तीन
हजार रुपये से शुरू होता है और तीन से साढ़े तीन लाख रुपये तक इसकी कीमत जाती है।

यहां की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कपड़े की दुकानों की भरमार है, जिस पर आपको अपनी पसंद
को चुनने का भरपूर मौका मिलता है। उत्तर भारत के सभी बड़े छोटे बाजारों को यहां से कपड़ा सप्लाई
होता है। चांदनी चौक के अंदर ही कपड़े के 64 बाजार हैं। चांदनी चौक के कारोबारी हरविंद्र पाल टक्कर
ने कहा कि मालभाड़ा बढ़ने से कपड़े की कीमतों में बीते साल के मुकाबले 10 फीसदी तक तेजी आई है,
लेकिन उसके बाद भी ग्राहकों की भीड़ बेहतर है। करीब 25 फीसदी तक बिक्री बढ़ने का अनुमान है।
हमारे यहां गर्म सूट, लहंगा, फैंसी सूट की काफी रेंज उपलब्ध हैं।

रेडीमेड गारमेंट का बड़ा बाजार

चांदनी चौक के बाद नंबर आता है गांधी नगर का जो उत्तर भारत का सबसे बड़ा रेडीमेड गारमेंट का
बाजार है। यहां 10 हजार से अधिक दुकानें हैं। दिल्ली-एनसीआर के साथ ही उत्तर भारत के सबसे छोटे-
बाजार के कपड़ा व्यापारी यहीं से रेडीमेंड गारमेंट खरीद कर बेचते हैं। यहां काफी संख्या में व्यापारी
होलसेल ही व्यापार करते हैं। कुछ व्यापारी आम ग्राहकों को भी कपड़े बचते हैं। वहीं, गांधी नगर से सटी
कृष्णा नगर मार्केट को यमुना पार का कनॉट प्लेस भी कहा जाता है, जहां आपको अच्छी रेंज और
क्वालिटी में कपड़े मिल जाएंगे। स्थानीय व्यापारी जुगल अरोड़ा कहते हैं कि बाजार में नए कपड़ों के
काफी डिजाइन उपलब्ध हैं। ट्राउजर, शर्ट, पेंट से लेकर जींस ग्राहकों को अलग-अलग डिजाइन में और
अलग-अलग तरह के कपड़े में मिल जाएगी।

/biodiversity-parks-in-76-a/
Tags: ,