देश के इन 8 जिलों में तेज़ी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले – Covid 19 Cases

देश में कोरोना का कहर जारी है। मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं देश में ऐसे 5 जिले हैं जिनमें कोरोना के बढ़ने की रफ़्तार काफी तेज़ हैं, जो की चिंता का विषय है। इन जिलों में कोरोना के बढ़ने की रफ़्तार 5% से ज़्यादा है। वहीं भारत में तीन दर्जन जिले ऐसे भी हैं जिनमें कोरोना के बढ़ने की रफ़्तार 1% से ज़्यादा है। हालाँकि राहत की बात यह है कि भारत में कोरोना बढ़ने की औसत राष्ट्रीय दर 0.21% के सामान्य स्तर पर है। यह जानकारी आईसीएमआर (ICMR) के पोर्टल पर 16-22 दिसंबर के बीच दर्ज हुए आँकड़ों से प्राप्त हुई है।

इन जिलों के आँकड़े हैं चौकाने वाले
भारत के 5 जिलों में कोरोना संक्रमण का दर 5% से अधिक है। इनमें अरुणाचल प्रदेश का लोहित (5.88), मेघालय का री भोई (9.09 ), राजस्थान का करौली (5.71) और गंगानगर (5.66), तमिलनाडु का डिंडीगुल (9.80), उत्तराखंड का नैनीताल (5.66) शामिल है। वहीं हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में संक्रमण दर 14.29% है जबकि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में कोरोना के बढ़ने की दर 11.11 है। इस पर एम्स के पूर्व निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि कुल मिलाकर कोई अप्रत्याशित वृद्धि नहीं हुई है। वर्तमान में भारत की स्थिति ठीक है। भारत में बहुत से लोग कोरोना संक्रमित हुए थे जिसके चलते उनमें हाईब्रीड इम्युनिटी (Hybrid Immunity) डेवेलप हुई है। लेकिन इसके बावजूद भी हमे सतर्क रहने और कोरोना सम्बंधित नियमों का पालन करने की सख्त ज़रूरत है।

अपने जिले का हाल जाने
आंकड़ों के मुताबिक़ दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले में संक्रमण का दर 113, दक्षिण गोआ में 110 और उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 267 % है। केरल के 8 जिलों में संक्रमण दर 1% से अधिक है। इसमें पथानामथिट्टा (2.30), कोट्टयम (2.16), कोलम (1.97), एर्नाकुलम (1.85), इडुकी (1.31), कन्नौर (1.29), तिरुवनंतपुरम (1.15) और कोझिकोड में 1.04 फीसदी संक्रमण दर दर्ज की गई है। वहीं, राजस्थान के आठ जिलों में संक्रमण दर एक प्रतिशत से अधिक रही है। इसमें करौली (5.71), गंगानगर (5.66), नागौर (4.88), जयपुर (3.37), भरतपुर (1.85) चूरू (1.72), झुंझनू (1.59) और आमेर में यह दर 1.39 फीसदी दर्ज की गई है। कर्नाटक के बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में संक्रमण दर 1.98 फीसदी है।

रविवार को 24 घंटे में कुल 227 मामले किए गए दर्ज
रविवार की सुबह जारी हुए आँकड़ों के मुताबिक़ भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 227 मामले सामने आएं हैं। वहीं इलाज करा रहे मरीज़ों की संख्या बढ़कर 3,424 हो गई है। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 4.04 फीसदी, मंडी में 1.89 फीसदी और शिमला में कोविड-19 की संक्रमण दर 1.50 फीसदी दर्ज की गई है। जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में 3.30, डोडा में 1.64 और अनंतनाग में यह 2.33 फीसदी है। महाराष्ट्र के अकोला में 1.63, पुणे में 1.15 और पंजाब के श्री मुख्तर साहिब में 1.15, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में संक्रमण दर 2.48 फीसदी दर्ज की गई।