धनतेरस पर सोने-चांदी के सिक्कों के अलावा ये वस्तुएं भी ला सकते हैं घर

पांच दिवसीय दिपोत्सव यानी दिवाली के त्योहार की शुरुआत धनतेरस के साथ होगी. इस बार कार्तिक
कृष्ण त्रयोदशी तिथि 22 अक्टूबर 2022, शाम 6 बजकर 5 मिनट पर शुरू होगी, जो 23 अक्टूबर 2022,
शाम 6 बजकर 3 मिनट तक रहेगी. ऐसे में धनत्रयोदशी यानी धनतेरस 22 अक्टूबर 2022 को मनाई
जाएगी.

पंडित इंद्रमणि घनस्याल का कहना है कि कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि समाप्ति तक धनतेरस का पर्व
मनाया जाता है. ऐसे में 23 अक्टूबर 2022 को भी धनतेरस की खरीदारी की जा सकती है. इस दिन धन
की देवी मां लक्ष्मी और कुबेर भगवान की विशेष साधना होती है. पंडित जी बताते हैं कि धनतेरस के
शुभ अवसर पर खरीदी गईं चीजें बहुत लाभ देती हैं. इसलिए धनतेरस पर विशेष चीजें जरूर खरीदनी
चाहिए.

चांदी की प्रतिमा
धनतेरस के दिन चांदी की धातु पर बनी गणेश जी और लक्ष्मी जी की प्रतिमा अवश्य खरीदें. मान्यता है
कि इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं और भगवान गणेश व मां
लक्ष्मी का आशीर्वाद परिवार पर बना रहता है.

झाड़ू लाना भी होता है शुभ
हिंदू धर्म में झाड़ू को धन की देवी मां लक्ष्मी का रूप माना गया है. ज्योतिषियों के अनुसार, धनतेरस पर
अगर आप सोने व चांदी के सिक्के खरीद पाने में असमर्थ हो, तो आप झाड़ू भी खरीद सकते हैं. इससे
मां लक्ष्मी का आगमन होता हैं और उनकी कृपा से धन लाभ होता है.

बर्तनों की खरीदारी
धनतेरस के दिन घर में नए बर्तनों को खरीदकर लाना भी बेहद शुभ माना जाता है. एक पौराणिक कथा
के अनुसार, जब समुद्र मंथन हुआ था, तब भगवान धन्वंतरि हाथ में पीतल का कलश लेकर धनतेरस के
दिन समुद्र से प्रकट हुए थे. इसलिए धनतेरस पर पीतल, चांदी या स्टील के बर्तनों की खरीदारी जरूर
करनी चाहिए.

अक्षत व धनिया
ज्योतिषियों के अनुसार, अक्षत यानी चावल को शुभता का प्रतीक माना गया है. इसलिए धनतेरस पर
अक्षत खरीदना शुभ माना जाता है. अक्षत के अलावा इस दिन साबुत धनिया खरीदने से भी मां लक्ष्मी
प्रसन्न होती हैं.