दिवाली पर फिर लौटा कोरोना, नए वैरिएंट ने बढ़ाया खतरा, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= दिवाली पर फिर लौटा कोरोना, नए वैरिएंट ने बढ़ाया खतरा, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी
Image Source : India Voice

देश मे त्योहारों का मौसम चल रहा है। दिवाली आने वाली है, बाजार में भारी भीड़ देखी जा रही है। इस
बीच कोरोना फिर से दस्तक दे दिया है। कोरोना के नए वेरिएंट के सब-वेरिएंट के केस मिले हैं। पुणे में
ओमिक्रोन (Omicron) के सब-वेरिएंट यानी BQ.1 का पहला केस मिला है। इस वैरिएंट को खतरनाक बताया
जा रहा है। अमेरिका समेत कई देशों में ये कोरोना के केस को तेजी से बढ़ा रहा है।

वहीं, देश में ओमिक्रॉन के अन्य सब-वैरिएंट XBB के भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोविड
एक्सपर्स्ट की मानें तो लोगों को त्योहारों के दौरान और भी अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। वैज्ञानिकों
ने कहा कि पुणे के नमूने में BQ.1 का पता अक्टूबर में लिए गए सैंपल्स में से हुआ है। देश के जीनोम
सर्विलांस नेटवर्क से जुड़े एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने पुष्टि की, भारत में BQ.1 का यह पहला मामला है।

महाराष्ट्र में कोरोना के XBB वैरिएंट के 18 मामले सामने आए हैं। इसकी जानकारी राज्य के स्वास्थ्य
विभाग ने दी है। एक अधिकारी ने कहा कि इनमें से 13 मामले पुणे से, दो-दो नागपुर और ठाणे से और
एक अकोला जिले का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट BQ.1 और BF.7 को
लेकर विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है।

एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी
एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिवाली तक कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल सकता है। अगले
कुछ दिन बेहद अहम रहने वाले हैं, क्योंकि दिवाली के कारण बाजारों में भीड़ रहेगी और इसलिए वैरिएंट
के अधिक फैसले की आशंका बनी रहेगी। ऐसे में कोविड के मामलों में उछाल आ सकता है। महाराष्ट्र में
इसे लेकर अब अलर्ट भी जारी कर दिया है। लोगों को भीड़-भाड़ वाले जगह पर जाने से बचने की सलाह
दी गई है। मास्क जरुर लगाएं।

Total
0
Shares
Previous Post
रसमलाई के शौकीन इंस्पेक्टर ने घटाया 31 किलो वज़न

रसमलाई के शौकीन इंस्पेक्टर ने घटाया 31 किलो वज़न

Next Post
एक महीने पहले छाई कोहरे की चादर, मौसम विभाग भी हुआ हैरान

दिल्ली-एनसीआर में दिवाली से पहले ग्रैप का दूसरा चरण लागू

Related Posts
Total
0
Share