जेवर एयरपोर्ट पर आज पहली बार फ्लाइट लैंड, ट्रायल के बाद शुरू होंगी सेवाएं

उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज एक अहम दिन है। पहली बार, आज सुबह 11 बजे इंडिगो का पहला विमान इस एयरपोर्ट पर लैंड किया। विमान का वॉटर कैनन से स्वागत किया गया। यह लैंडिंग एयरपोर्ट के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रायल है, और इसके बाद यह एयरपोर्ट व्यावसायिक (कॉमर्शियल) उड़ानों के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। 

https://www.youtube.com/watch?v=ujcoeCn061w

ये विमान दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरा और यह 10 मिनट में जेवर एयरपोर्ट पंहुचा। फ्लाइट में कोई यात्री नहीं थे। केवल चालक दल के सदस्य मौजूद थे। ट्रायल सफल होने पर अगले साल अप्रैल से जेवर एयरपोर्ट को कॉमर्शियल उड़ानों के लिए खोल दिया जाएगा। 

https://www.youtube.com/live/mJi14UbLMdY