दिल्ली में जाड़े में प्रदूषण की रोकथाम के लिए 15 बिंदुओं पर जोर रहेगा. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को
सचिवालय में हुई बैठक में इसकी रूपरेखा तैयार की. बैठक के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में पर्यावरण मंत्री ने
कहा कि जनभागीदारी से दिल्ली में प्रदूषण को काबू किया जाएगा.
विंटर एक्शन प्लान को लेकर हुई बैठक में पर्यावरण विभाग दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति विकास विभाग और वन
विभाग के अधिकारी शामिल हुए. जाड़े में प्रदूषण की पहले से ही रोकथाम के लिए 15 बिंदुओं पर काम किया
जाएगा. पर्यावरण मंत्री ने बताया कि इसमें पराली जलाना, धूल प्रदूषण, वाहन प्रदूषण, खुले में कचरा जलाना,
औद्योगिक प्रदूषण ग्रीन बोर्ड रूम और ग्रीन आप प्रदूषण में हॉटस्पॉट रियल टाइम में प्रदूषण के स्रोत की जानकारी
स्मॉग टावर ई वेस्ट इको पार्क, हरित क्षेत्र को बढ़ाना, अर्बन फार्मिंग, इको क्लब एक्टिविटी को बढ़ावा देना पटाखा और
आतिशबाजी केंद्र सरकार और पड़ोसी राज्यों के साथ संवाद जैसे तमाम बिंदु शामिल है.
कई विभागों के साथ बैठक भी की गई पर्यावरण मंत्री ने बताया कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए 5 सितंबर को
महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. इसमें दिल्ली के 33 विभागों के अधिकारी हिस्सा लेंगे. उन विभागों की कार्य योजना
तैयार की जाएगी. जिन्हें प्रदूषण की रोकथाम के लिए जाने के समय चलाया जाना है. बैठक का उद्देश्य एक संयुक्त
कार्य योजना तैयार करने की है ताकि सभी विभाग मिलकर प्रदूषण की रोकथाम कर सकें. जबकि केंद्रीय वायु
गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने इस बार ग्राफ के प्रावधान में बदलाव किए हैं. इन बदलावों के अनुसार ग्राहक को लागू
करने पर भी विचार विमर्श किया जाएगा.