गर्भपात के कारण : इन वजहों पर दें ध्यान!

गर्भवती होना और मां बनना किसी भी महिला के जीवन का एक खूबसूरत पल होता है। लेकिन कई बार मिसकैरेज यानी गर्भपात इन खुशियों को खत्म कर देता है। 20वें सप्ताह से पहले गर्भावस्था की समाप्ति को गर्भपात कहा जाता है। यह स्थिति किसी भी महिला को मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से प्रभावित करती है। विशेषज्ञों के मुताबिक, करीब 10-20 फीसदी गर्भधारण में महिलाओं को इसका सामना करना पड़ता है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिन पर समय रहते ध्यान दिया जाए तो इससे बचा जा सकता है।

गर्भपात के सामान्य कारण

https://www.ultranewstv.com/lifestyle/health/causes-of-miscarriage-pay-attention-to-these-reasons/