घर के द्वार पर ये पाँच चीज़ें करेंगी माँ लक्ष्मी को पसंद

घर के द्वार पर ये पाँच चीज़ें करेंगी माँ लक्ष्मी को पसंद
image source – astropanchang.in

हमारा घर ऐसा स्थान है जहाँ हम अपने जीवन का एक लंबा समय बिताते हैं। इसके अलावा इस पूरी दुनिया में घर अकेला ऐसा स्थान है जहाँ रहकर हम सुकून का अनुभव करते हैं। घर को साफ़ और स्वच्छ रखना न सिर्फ हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है अपितु यह हमे सौभाग्य प्रदान करने वाले कारक भी हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि अपने घर के मुख्य द्वार पर इन वस्तुओं को स्थापित कर आप अपने जीवन में सुख-समृद्धि को प्राप्त कर सकते हैं? असल में वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे घर का मुख्य द्वार बेहद महत्वपूर्ण स्थान है। अतः आपके घर के मुख्य द्वार पर इन पाँच वस्तुओं का होने आपकी किस्मत खोल सकता है। तो आईए जानते हैं कौन सी है वो पाँच मुख्य वस्तएं जिनसे आपके घर के सदस्यों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा :-
1) माला – भारतीय संस्कृति में कुछ पेड़ो को अत्यंत शुभ माना जाता है। यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो तो इसके लिए पीपल, आम और अशोक के पेड़ के पत्तों का तोरण बनाकर घर के मुख्य द्वार पर लगाना आपके और आपके पूरे परिवार के लिए अत्यंत शुभ होगा।
2) देवी लक्ष्मी – घर के प्रवेश द्वार पर लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की तस्वीरें लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है। ऐसा करने से धन लाभ होता है और आपके जीवन से आर्थिक समस्याओं का निदान होता है।
3) लक्ष्मी जी के पैर – लक्ष्मी माता के पैर अत्यंत शुभ माने जाते है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के प्रवेश द्वार पर सिन्दूर से लक्ष्मी के पैर बनाने से बनाने से घर में धन – दौलत और सुख – समृद्धि का आगमन होता है।
4) शुभ लाभ – घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश को रोकने के लिए घर के मुख्य दरवाज़े के दोनों ओर शुभ लाभ लिखना अच्छा माना जाता है।
5) स्वास्तिक – हिन्दू धर्म में किसी भी शुभ कार्य के आरम्भ से पहले गणेश देवता का स्मरण करना बेहद शुभ माना जाता है। स्वास्तिक गणेश जी का चिह्न है। हर शुभ कार्य में या किसी भी नए सामान को खरीदने के बाद उस पर स्वास्तिक का चिह्न बनाना अत्यंत शुभ होता है। प्रवेश द्वार पर यह चिह्न बनाने से घर में घर में सुख – शान्ति और समृद्धि का समावेश होता है।
कुछ महत्वपूर्ण बातें –
1) घर का मुख्य दरवाज़ा अन्य दरवाज़ों से बड़ा होना चाहिए। साथ ही यह दरवाज़ा दोनों तरफ खुलने वाला होना चाहिए।
2) घर का दरवाज़ा खुलने पर उसमें से आवाज़ नहीं आनी चाहिए। यह शुभ संकेत नहीं है।
3) प्रवेश द्वार पर अच्छी रोशनी होनी चाहिए।
4) प्रवेश द्वार पर आपके नाम की प्लेट साफ और सीधी होनी चाहिए। इससे घर में सकारात्मकता का प्रवेश होता है।

Total
0
Shares
Previous Post
उफ्फ्फ्फ़...गाने की शूटिंग के दौरान गिरी उर्फी, वायरल हुआ वीडियो

उफ्फ्फ्फ़…गाने की शूटिंग के दौरान गिरी उर्फी, वायरल हुआ वीडियो

Next Post
आज से इन तीन राशियों पर मेहरबान होंगे शुक्र

आज से इन तीन राशियों पर मेहरबान होंगे शुक्र

Related Posts
Total
0
Share