घर के सामने कुत्ते को शौच कराने पर किया ऐतराज तो बुज़ुर्ग को उतारा मौत के घात

घर के सामने कुत्ते को शौच कराने पर किया ऐतराज तो बुज़ुर्ग को उतारा मौत के घात
image source : navbharattimes.indiatimes.com

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसके बारे में जानकर आप काफी हैरान हो जाएंगे। यहाँ घर में रह रहे बुज़ुर्ग व्यक्ति ने अपने घर के सामने कुत्ते द्वारा गन्दगी फैलाए जाने पर विरोध किया था। यह घटना सोलादेवनहल्ली इलाके की है। असल में बुज़ुर्ग के घर के सामने एक व्यक्ति के साथ ही डॉग ट्रेनर कुत्ते को बुज़ुर्ग व्यक्ति के घर के सामने शौच करा रहा था। इसी बात को लेकर बुज़ुर्ग दंपत्ति ने ऐतराज जताया था। मुनिराजू प्राइवेट नौकरी करते थे। उनके घर के सामने जानवर के गन्दगी फैलाए जाने का विरोध करने पर एम रवि कुमार उसकी पत्नी पल्लवी और डॉग ट्रेनर प्रमोद ने क्रिकेट बैट से हमला बोल दिया। इस घटना के दौरान मुनिराजू को बचाने आए उनके बेटे मुरली पर भी तीनों ने बैट से बुरी तरह से वार किए। दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ मुनिराजू ने सिर पर गंभीर चोटे आने की वजह से इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायल मुरली का इलाज अभी चल रहा है।

कुत्ता पहले भी बन चुका है दोनों के बीच बहस की वजह

पुलिस ने कहा है की दोनों पक्षों के बीच पहले भी कुत्ते द्वारा गंदगी फैलाए जाने की बात को लेकर काफी बहस हो चुकी है। इसके अलावा पुलिस ने यह भी बताया है कि पिछले महीने मुनिराजू ने प्रमोद और रवि कुमार के पालतू जानवरों के घर के सामने शौच करने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोपी ने पुलिस से यह वादा किया था कि वह दोबारा ऐसा नहीं करेगा। मुनिराजू से शिकायत का बदला लेने के लिए ही रवि कुमार और उसके साथियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपी रवि कुमार व्यापारी है जबकि उसकी पत्नी पल्ल्वी गृहिणी है। आरोपियों में डॉग ट्रेनर प्रमोद मुनिराजू के घर के पास ही रहता है। रवि कुमार प्रमोद का पड़ोसी है। इस मामले में सोलादेवनहल्ली पुलिस ने कहा है कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस ने दुश्मनी की और वजहों का किया पर्दाफाश

मुनिराजू की हत्या को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच दुश्मनी की दूसरी वजहों को भी उजागर किया है। पुलिस ने बताया है कि मुनिराजू और उसके हथियारों के बीच एक साल से अधिक समय से सम्बन्ध खराब चल रहे थे। रवि और मुरली के बीच एक मित्र को बेची गई कार को लेकर विवाद हुआ था। कर का लोन नहीं चुकाया गया था जिसकी वजह से उसे बैंक द्वारा जब्त कर लिया गया था। इसके बाद घर के सामने कुत्ते के शौच करने को लेकर विवाद काफी ज़्यादा बढ़ गया था जिसके बाद आरोपी पक्ष ने मुनिराजू की हत्या कर दी।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

Total
0
Shares
Previous Post
UP Nikay Chunav : निकाय चुनाव 2023 के प्रमुख मुद्दे कौन से हैं ?

UP Nikay Chunav : निकाय चुनाव 2023 के प्रमुख मुद्दे कौन से हैं ?

Next Post
UP Nikay Chunaav : मेयर पद के चुनाव के लिए सपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

UP Nikay Chunav 2023 : मेयर पद के चुनाव के लिए सपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Related Posts
Total
0
Share
भारत के प्रसिद्ध चिड़ियाघर पढ़ाई में इन संस्थाओं ने किया है टॉप दुनिया के सबसे बड़े एयरलाइन्स अंबाती रायडू से सम्बंधित कुछ तथ्य प्रसिद्ध शहर जहाँ धूम-धाम से मानते हैं गंगा-दशहरा : भारत के सबसे साफ़-सुथरे शहर नए संसद की भवन की खास बातें भारत के सबसे ऊँचे टीवी टावर उत्तर प्रदेश के सबसे अच्छे एक्सप्रेसवे भारत की सबसे पॉपुलर कारें