‘झलक दिखला जा 10’ के मंच पर किली पॉल पहुंचे माधुरी को अपनी हिंदी से किया इंप्रेस

‘झलक दिखला जा 10’ के मंच पर किली पॉल पहुंचे माधुरी को अपनी हिंदी से किया इंप्रेस
Image Source : Bollywood Life

तंजानिया के इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल इन दिनों भारत आए हुए हैं। बॉलीवुड
सॉन्ग्स पर अपने डांस स्टेप्स और लिपसिंक के जरिए लोकप्रियता हासिल कर चुके
इंफ्लूएंसर को भारत में कई हिट शोज के मंच पर आमंत्रित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में वो सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में भी नजर
आए, जहां उन्होंने शो की जज माधुरी दीक्षित संग स्टेज पर परफॉर्म किया।
दरअसल, शो में अब वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। ऐसे में मेकर्स ने सेलेब डांस
रियलिटी शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें सोशल मीडिया सेंसेशन किली
पॉल को अपने हिंदी गाने से माधुरी दीक्षित को इंप्रेस करते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो की शुरुआत किली के बेहतरीन डांसिंग मूव्स से होती है, जो जजों को काफी
प्रभावित करता है। तभी होस्ट मनीष पॉल उनसे पूछते हैं कि क्या वो हिंदी बोल
सकते हैं? जिस पर किली ने जवाब दिया, ‘थोड़ी थोड़ी’। इसके आगे देखा जा सकता
है कि किली माधुरी को अपनी फेवरेट बताते हुए उनके लिए गाने की इच्छा जाहिर
करते हैं और फिल्म शेरशाह का ‘रातां लम्बियां’ गाना गाते हैं।

कौन हैं किली पॉल?
किली पॉल तंजानिया के एक लोकप्रिय सोशल मीडिया स्टार हैं। उन्हें बॉलीवुड गानों
पर लिपसिंक करने की वजह से फेम मिला और उनके वीडियोज काफी वायरल होने
लगे। कई सेलेब्स ने भी इनके वीडियोज को अपने अकाउंट पर शेयर किया। फिल्हाल

किली के पास लगभग 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वो हाल ही में रियलिटी शो बिग
बॉस 16 में भी नजर आए थे।
खबर है कि अनु मलिक की बेटी अदा मलिक भी Jhalak Dikhhla Jaa 10 में
वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए टीम में शामिल होंगी। ‘झलक दिखला जा 10’ को मनीष
पॉल होस्ट कर रहे हैं। सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो को माधुरी दीक्षित नेने, नोरा
फतेही और करण जौहर जज कर रहे हैं। शो कलर्स पर हर वीकेंड रात 8 बजे प्रसारित
होता है।

Total
0
Shares
Previous Post
अरबपति मुकेश अंबानी इस देश में खोलने जा रहे हैं फैमिली ऑफिस, रिच लोगों की है पसंद

अरबपति मुकेश अंबानी इस देश में खोलने जा रहे हैं फैमिली ऑफिस, रिच लोगों की है पसंद

Next Post
बहुत आसानी से 1.30 लाख रुपये तक का उठा सकते हैंफायदा, कमाल की है ये स्कीम

बहुत आसानी से 1.30 लाख रुपये तक का उठा सकते हैंफायदा, कमाल की है ये स्कीम

Related Posts
Total
0
Share