सोना और चांदी की कीमतों में आई गिरावट, सोना 4500 वहीं चांदी 24300 तक हुआ सस्ता

अगर आप सोना यह कहना खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण आवश्यक होगी. पिछले कई
दिनों से सोने और चांदी के दामों में बहुत ही उथल-पुथल चल रही थी. जिसके बाद फिर सोने और चांदी के दामों में
गिरावट नजर आ रही है. हाल फिलहाल में सोने और चांदी में गिरावट आने की वजह से अब सोने के दाम 51700
रूपए प्रति 10 ग्राम के करीब है तो वहीं चांदी 55700 रूपए प्रति किलो के करीब दिख रही है. साथ ही सोना अपने
ऑल टाइम हाई 4500 और चांदी 24300 रूपए सस्ता हुआ है.

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से केंद्र सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के दिन और शनिवार रविवार
को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. पिछले हफ्ते कारोबारियों के पांचवे दिन यानी शुक्रवार को सोना ₹426 प्रति 10
ग्राम की दर से सस्ता होकर 51668 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद किया गया था. तो वही बात करें चांदी
की तो चांदी 2 से ₹6 सस्ता हो कर 55607 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ था. जबकि पिछले कारोबारी गुरुवार को
चांदी से 659 रूपए सस्ता होकर 55883 रुपए प्रति किलो पर बंद किया गया था.

वही बात करें सोना फिलहाल अपने ऑल टाइम हाई से खरीद 4532 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है तो वही
आपको बता दें सोने में अगस्त 2020 में अपना ऑल -टाइम्स हाई बनाया था.