असम के एक स्टॉल पर हाथी ने पानीपुरी खाई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
भारत अपने खास किस्म के व्यंजनों के लिए पूरे विश्व में विख्यात है। छोले भठूरे से लेकर पानी पूरी तक हर व्यंजन का स्वाद अनोखा है। ऐसे में जब बात पानीपुरी की आती है तो मुँह में पानी आ ही जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है मनुष्यों की तरह जानवर भी पानी पानीपुरी के दीवाने हो सकते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यह वीडियो असम के तेजपुर का है। इस वीडियो में एक हाथी सड़क किनारे एक स्टॉल पर खूब मज़े से पानीपुरी खाते हुए नज़र आ रहा है।यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियाँ बटोर रहा है। इस वीडियो में गोलगप्पे से लेकर हाथी के गोलगप्पे खाने तक सभी चीज़ें बेहद मनमोहक है। इस दुर्लभ दृश्य को देखकर कई लोगों ने इसे अपने फ़ोन के कैमरे से भी रिकॉर्ड किया। कुछ लोग इस दृश्य को देखने के लिए स्टॉल के आस पास जम कर खड़े हो गए।
इस वीडियो में हम पानीपुरी विक्रेता को एक के बाद एक पुचका हाथी को खिलाते हुए देख सकते हैं। इस वीडियो में हम हाथी की बगल में खड़े एक गार्ड को भी देख सकते हैं, जिन्हे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है की इनके मुँह में भी खूब पानी आ रहा है। ऐसा होना भी स्वाभाविक है आखिर गोलगप्पे हैं ही ऐसी चीज़।
बता दें कि यह वीडियो बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर वायरल हो रहा है। हाथी की विशेषता को प्रदर्शित करने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद आम हैं। कुछ दिन पहले एक हाथी को खिलौने की तरह कार के चारों और धकेलते हुए दिखाने वाली एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। हाथी द्वारा पानीपुरी खाने के इस वायरल वीडियो को नेटिज़न्स ने खूब पसंद किया। इस पर बहुत से लोगों ने टिप्पणियाँ भी की। एक उपभोक्ता ने टिप्पणी करते हुए लिखा है 'सूखी पूरी भी देना हमें।'