IGNOU July 2024 Re-Registration: जुलाई सेशन के रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू

इग्नू जुलाई 2024 री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 जून तक चलेगी।

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में जो उम्मीदवार इस साल जुलाई सेशन में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनके के लिए एक अच्छी खबर है। आपको बता दें कि इग्नू जुलाई एडमिशन 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार या जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, वह इग्नू जुलाई सेशन 2024 (IGNOU July Session 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इग्नू जुलाई 2024 के लिए री-रजिस्ट्रेशन (IGNOU July 2024 Re-Registration) करने के लिए आपको इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा। उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कर लें।

इग्नू एडमिशन जुलाई 2024 - IGNOU Admission July 2024

संस्थान का नामइंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU)
सेशनजुलाई 2024
पुनः रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया01 मई से 30 जून 2024 तक
आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in

कैसे करें जुलाई 2024 के लिए री-रजिस्ट्रेशन?

कब तक होंगे री-रजिस्ट्रेशन?

इग्नू जुलाई 2024 सेशन एडमिशन के लिए री-रजिस्ट्रेश प्रक्रिया 30 जून, 2024 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले अपना रजिस्ट्रशन फॉर्म पूरा करके जरूर सबमिट कर दें। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करने से पहले उसमें दी गई सभी जानकारी को दोबार चेक कर लें, ताकि कोई त्रुटि होने पर उसमें सुधार किया जा सके।

इग्नू जुलाई 2024 री-रजिस्ट्रेशन करने के लिए- यहाँ क्लिक करें

FAQs


इग्नू 2024 में एडमिशन की लास्ट डेट क्या है?

इग्नू 2024 में एडमिशन की लास्ट डेट 30 जून है।

इग्नू में कौन कौन से कोर्स आते हैं?

इग्नू में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, एमए, एमकॉम, एमएससी, एमबीए आदि कई कोर्स शामिल हैं।


इग्नू का फॉर्म कब आएगा?

इग्नू फॉर्म 2024 जारी हो चुका है।