देश में कोरोना की मुफ्त बूस्टर डोज लगवाने वालों की रफ्तार बेहद धीमी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार,
देश में अब तक 18 साल से अधिक आबादी के सिर्फ 20 फीसदी लोगों ने ही बूस्टर डोज ली है, यानी पांच में से
सिर्फ एक व्यक्ति को ही एहतियाती खुराक लगी है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 1.70 फीसदी, जबकि साप्ताहिक
संक्रमण दर 2.64 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 18-59 आयु वर्ग में सिर्फ 12 और 60 से अधिक
आयु वर्ग में महज 35 ने एहतियाती खुराक ली है।
एक दिन में 22 हजार घटे उपचाराधीन मरीज
देश में सोमवार को कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में 22,031 की कमी दर्ज की गई। उपचाराधीन मरीजों की
संख्या घटकर 65,732 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.15 फीसदी है। बीते 24 घंटे में 5,439 नए मरीज मिले
और 30 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, स्वस्थ होने की दर 98.66 फीसदी है।
15.66 करोड़
दूसरी खुराक लेने वाले 18 से अधिक आयु वाले
एहतियाती खुराक लेने वाले 18 साल से अधिक लोग
पहली खुराक लेने वाले 18 से अधिक आयु वाले
टीकाकरण के लिए नहीं पहुंच रहे लोग
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने पूरे देश में कोरोना रोधी टीके की एहतियाती खुराक मुफ्त में लगाने
का ऐलान कर रखा है। इसके बावजूद लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं। एहतियाती खुराक मुफ्त उपलब्ध होने के बावजूद
लोग कम आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक होना पड़ेगा। तभी संकरण
को मात दी जा सकती है।