मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में मौसम विभाग में बारिश का हाई अलर्ट जारी किया, 24 अगस्त तक मध्यप्रदेश में स्कूल बंद

मानसून की बारिश में पूरे देश में तबाही मचा कर रखी है. पिछले 48 घंटे से इन राज्यों में बारिश में कोहराम मचा
कर रखा है. जिनमें यह राज्य शामिल है, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और बिहार में बारिश
ने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है. 200 से ज्यादा डैम राजस्थान और मध्य प्रदेश में ओवरफ्लो कर
रहे हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के गंगा नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. तो वहीं बिहार में भी गंगा
नदी खतरे के निशान के बहुत करीब है. इसके बाद हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से कई लाइन स्लाइडवे
जिसमें बहुत लोगों की जान भी जा चुकी है. साथ ही राज्यों ने भी मंगलवार को बारिश का हाई अलर्ट भी जारी
किया है. तो वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले आने वाले 2 दिन तक बारिश से राहत के कोई आसार नहीं
है.

मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला कई दिनों से जारी है लेकिन एक बात पर मौसम विभाग ने मंगलवार को कई
क्षेत्रों में बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है. रतलाम, उज्जैन, इंदौर, धार, झाबुआ और अलीराजपुर मैं मौसम
विभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बड़वानी, खरगोन, खंडवा, देवास, आगर- मालवा, मंदसौर और
नीमच में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मध्यप्रदेश में कई नदी नाले और अन्य जल विकासी उफान पर है. हालांकि जल की निकासी के लिए कई बांधों के
द्वार भी खोल दिए गए हैं. जिससे पानी का स्तर कम हो सके. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के निचले क्षेत्रों में
जलभराव की कई खबरें भी सामने आ रही है और लोगों का जीवन भी अस्त-व्यस्त हो चुका है. मौसम विभाग ने
मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. साथ ही लोगों को घर में रहने की ही सलाह दी है. सोमवार को
भारी बारिश के चलते भोपाल रतलाम उज्जैन इंदौर सहित 11 जिलों में स्कूलों को बंद करने का भी आदेश दिया है.
स्कूल को 24 तारीख तक बंद रहेंगे.

बात करें हिमाचल प्रदेश के तो मौसम विभाग ने वहां भी 23 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
लाहुल स्पीति को छोड़ सभी जिलों में आंधी चलने बिजली गरजने और भारी बारिश की चेतावनी जारी कर येलो
अलर्ट जारी किया गया है.