इन 7 चीज़ों से बढ़ती है आपके घर में नेगेटिव एनर्जी 

इन 7 चीज़ों से बढ़ती है आपके घर में नेगेटिव एनर्जी
image source ; assets-news.housing.com

हमारे घर में जाने अंजाने में कुछ ऐसी चीज़े मौजूद होती  हैं जिनसे हमारे घर में नकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है। इन सभी चीजों को गलती से भी आपको अपने घर के भीतर नही रखना चाहिए। 

वास्तु शास्त्र का मानना है कि आपके घर में रखी हुई हर चीज़ का सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव आपके जीवन पर पड़ता है। लेकिन यदि आपके घर में ऐसी चीज़ें मौजूद हैं जिनके होने से आपके जीवन में नकारात्मकता का समावेश होता है तो आपको ऐसी सभी वस्तुओं को अपने घर से दूर कर देना चाहिए। इससे आपके जीवन की तमाम परेशानियों का समाधान हो सकता है। 

देवी–देवताओं की खंडित तस्वीरें
हिंदू धर्म की मान्यता के अनुरूप अपने घर के मंदिर में आपको देवी–देवता की खंडित तस्वीरें नही रखनी चाहिए। इन्हे अत्यंत अशुभ माना जाता है और इनसे घर में निगेटिव एनर्जी हावी होती है। यदि आपके घर में ये सभी वस्तुएं हैं तो आपको इन्हे अपने घर में नही रखना चाहिए। इन्हे घर पर रखने से धन की हानी होती है। इन्हे आप किसी नदी में प्रवाहित कर सकते हैं। 

फटे–पुराने कपड़े 
घर पर फटे पुराने कपड़े नही रखने चाहिए। अक्सर लोग अपने घर पर कपड़े की पोटली बनाकर उसमें सारे फटे पुराने कपड़ों को रख देते हैं। लेकिन ऐसा करना सही नहीं हैं। इससे आपके घर पर निगेटिव एनर्जी हावी होती है।

टूटा हुआ सामान
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में टूटा–फूटा और पुराना सामान रखने से घर की सुख शांति भंग हो जाती है। इससे घर में वास्तु दोष उत्पन्न होता है। 

छत की सफाई

घर की छत की सफाई करना बहुत ज़रूरी होता है। यदि आप अपने घर की छत पर साफ-सफाई नही रखते तो इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। इससे आपके परिवार की बरकत प्रभावित होती है।

ये तस्वीरें होती हैं अशुभ 

घर में डूबती हुई नाव, ताजमहल, फव्वारे, जंगली जानवरों की तस्वीरें, कांटेदार पौधों के चित्र नही लगाने चाहिए। इनसे आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है। 

टूटी हुई अलमारी

घर में अलमारी के भीतर हमारा सारा ज़रूरी सामान होता है। ऐसे में अलमारी का किसी भी जगह से टूटा हुआ होना सही नही है। यदि आपकी अलमारी भी टूटी हुई है तो उसे आपको जल्दी ठीक करा लेना चाहिए।

मकड़ी के जाले

घर में मकड़ियाँ बहुत तेज़ी से जाले बनाती हैं। कहा जाता है कि मकडियाँ जितने जालें बनाती हैं उतना ही कर्ज चढ़ता है। इसलिए आपको अपने घर से मकड़ी के जाले हटा देने चाहिए।

अस्वीकरणीय – यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस क्षेत्र के विशेषज्ञ अथवा वास्तु शास्त्री से परामर्श लेना ही उचित है। Ultranewstv इस जानकारी की पुष्टि नही करता और ना ही इसकी ज़िम्मेदारी लेता है।

Total
0
Shares
Previous Post
इन 6 आसान तरीकों से करें जूतों की बदबू को दूर

इन 6 आसान तरीकों से करें जूतों की बदबू को दूर

Next Post
हार्ट अटैक के इन 12 संकेतों पर रखे नज़र, एक महीने पहले मिल जाते हैं संकेत Heart Attack Signs

हार्ट अटैक के इन 12 संकेतों पर रखे नज़र, एक महीने पहले मिल जाते हैं संकेत Heart Attack Signs

Related Posts
Total
0
Share