रील्स देखने के मामले में भारत अग्रणी – India leads in watching reels

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= रील्स देखने के मामले में भारत अग्रणी - India leads in watching reels

सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मेटा के लिए भारत वैश्विक स्तर पर उसके प्रमुख प्राथमिकता वाले बाजारों में एक है। मेटा इंडिया की उपाध्यक्ष संध्या देवनाथन ने यह बात कही है।

रील्स के जरिए ब्रांडों का बढ़ रहा प्रचार – Increasing promotion of brands through reels

देवनाथन ने एक साक्षात्कार में बताया कि इंस्टाग्राम पर छोटी अवधि की वीडियो रील्स को देखने में भारत अग्रणी बाजार है। फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा इस बात से उत्साहित है कि रील्स ने क्रिएटर्स और ब्रांड, दोनों के बीच तेजी से लोकप्रियता हासिल की है।

उन्होंने कहा कि रील्स से लेकर कारोबारी संदेश तक कंपनी की पेशकश की बढ़ती लोकप्रियता और एआई टूल्स की वजह से वृद्धि को गति मिल रही है। देवनाथन ने कहा, ‘रील्स वैश्विक स्तर पर मेटा के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन निश्चित रूप से भारत में मेटा के लिए यह बहुत खास है।’

मेटा की वृद्धि को रील्स से मिली तेजी – Meta’s growth got a boost from reels

उन्होंने कहा कि खरीद निर्णयों को प्रभावित करने में रील्स की ताकत को पहचानते हुए, ब्रांड इसे अपने प्रचार अभियान और ग्राहकों तक पहुंचने की योजनाओं में शामिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी के मंच पर इस माध्यम का उपभोग बढ़ रहा है और साथ ही ब्रांड तथा निर्माता अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं।

मेटा का वैश्विक कारोबार 22% बढ़ा – Meta’s global business grew by 22%

देवनाथन ने कहा कि भारत मेटा एआई को अपनाने वाला सबसे बड़ा देश भी है, और कंपनी यहां इसके उपयोग से उत्साहित है। उन्होंने भारत को वैश्विक स्तर पर मेटा के लिए प्रमुख प्राथमिकता वाले बाजारों में से एक बताते हुए कहा कि कंपनी वहां की संभावनाओं को लेकर बहुत उत्साहित है और देश में दोगुना निवेश करना जारी रखे हुए है। भारतीय बाजार के लिए मेटा का भरोसा कई कारकों से है।

मुख्य रूप से इसकी वजह भारतीय अर्थव्यवस्था के तेजी से बढ़ने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेज वृद्धि हासिल करने के लिए तैयार है और आगामी वर्षों में यह 7,000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था होगी जहां काफी अवसर होंगे। अप्रैल-जून तिमाही में वैश्विक स्तर पर मेटा का कारोबार 22 प्रतिशत बढ़कर 39.1 अरब डालर रहा है।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
देश का नाम बदलने की जटिल प्रक्रिया - Complicated process of changing the name of the country

देश का नाम बदलने की जटिल प्रक्रिया – Complicated process of changing the name of the country

Next Post
चीतों का बढ़ता कुनबा - Growing clan of cheetahs 

चीतों का बढ़ता कुनबा – Growing clan of cheetahs 

Related Posts
Total
0
Share