JEE Main Result 2024: सत्र 2 परीक्षा रिजल्ट जारी

जेईई मेन सेशन-2 रिजल्ट 2024 की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर की गई है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन्स (JEE Mains) के दूसरे सत्र की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपने JEE(Main) 2024 Session-2 Score Card डाउनलोड कर सकते हैं और अपने रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए परीक्षार्थियों को जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा। आपको बता दें कि इस बार कुल 56 परीक्षार्थियों ने 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया है, जिसमें सबसे ज़्यादा छात्र तेलंगाना राज्य से हैं। इस परीक्षा में कुल 10 लाख से ज़्यादा छात्रों ने भाग लिया था।

कैसे देखें जेईई मेन सेशन-2 रिजल्ट 2024?

100 परसेंटाइल स्कोर हासिल करने वाले छात्र

आपको बता दें कि जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले सभी छात्रों में से कुल 56 छात्रों ने 100% स्कोर हासिल किया है। सौ प्रतिशत स्कोर हासिल करने वालों में दो लड़कियां (कर्नाटक की सान्वी जैन और दिल्ली की शायना सिन्हा) और बाकी सभी लड़के शामिल हैं।

कब हुई थी परीक्षा?

अगर हम परीक्षा तारीख की बात करें, तो जेईई मेन 2024 सेशन 2 परीक्षा का आयोजन 04 से 12 अप्रैल के बीच किया गया था। ये परीक्षा भारत के 319 शहरों के साथ-साथ विदेश के भी 22 शहरों में करवाई गई थी। बता दें कि जेईई मेन परीक्षा 2024 के लिए 24 लाख से ज़्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से लगभग 12 लाख छात्र शामिल हुए थे।