आरजी कर कांड के खिलाफ आंदोलन कर रहे बंगाल के जूनियर डाक्टरों और राज्य सरकार के बीच मतभेद बुधवार को भी जारी रहा। राज्य सरकार ने 34 दिनों से जारी हड़ताल खत्म कराने के लिए बातचीत को जूनियर डाक्टरों ने ठुकरा दिया। बुधवार को फिर राज्य सचिवालय नवान्न में शाम में आमंत्रित किया लेकिन वे नहीं पहुंचे।
मुख्य सचिव मनोज पंत द्वारा बातचीत के लिए दोपहर में भेजे गए ईमेल के जवाब में जूनियर डाक्टरों ने प्रस्ताव को ठुकराते हुए बातचीत के लिए पांच नई शर्तें रख दी। जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में बैठक और इसका सीधा प्रसारण करने की मांग शामिल है। शाम में राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में स्वास्थ्य राज्यमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और मुख्य सचिव मनोज पंत ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार डाक्टरों से खुले मन से बातचीत करना चाहती है।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल की महिला चिकित्सक के शव के सूर्यास्त के बाद पोस्टमार्टम किए जाने को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के 2021 के दिशानिर्देशों के अनुसार कानून-व्यवस्था के मामलों को छोड़कर हत्या, आत्महत्या, दुष्कर्म, बरामद क्षत-विक्षत शव और रहस्यमयी मौतों के मामलों में सूर्यास्त के बाद पोस्टमार्टम नहीं किया जा सकता लेकिन इस मामले में सूर्यास्त के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के लिए गठित बोर्ड के एक सदस्य ने आपत्ति जताते हुए थाने को सूचना दी लेकिन आरोप हैं कि पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने आपत्ति पर कार्रवाई नहीं की।