आम जनता को मिला Rashtrpati Bhavan में घूमने का मौका, ये होंगी Timmings

कल से आम जनता को मिला Rashtrpati Bhavan में घूमने का मौका, ये होंगी Timmings
image sources : i0.wp.com

1 दिसंबर से सप्ताह में 5 दिन देश की आम जनता राष्ट्रपति भवन घूमने जा सकती है। आपको बता दें कि इसके लिए एक दिन को 5 स्लॉट्स में बांटा गया है। इसके लिए आपको पहले से ही ऑनलाइन टिकट बुक करानी होगी। हमारे इस लेख में आप इसकी टिकट और समय से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सरकारी छुट्टियों को छोड़ कर हर हफ्ते बुधवार से रविवार के दिन राष्ट्रपति भवन खुला रहेगा। हर शनिवार सुबह 9 से 10 बजे के बीच गार्ड ऑफ़ चेंज समारोह का आयोजन किया जाएगा। आम नागरिकों के राष्ट्रपति भवन को तीन भागों में विभाजित किया गया है – सर्किट 1, सर्किट 2 और सर्किट 3 ।

सर्किट 1 – मुख्य भवन, प्रांगण, स्वागत कक्ष, नवचारा, बेंक्वेट हॉल, ऊपरी लोगगिया, लुटियन ग्रैंड सीढ़ियाँ, अतिथि विंग, अशोक हॉल, उत्तर ड्राइंग रूम, लंबा ड्राइंग रूम, पुस्तकालय, दरबार हॉल, भगवान् बुध की मूर्ति शामिल है।

सर्किट 2 – राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर

सर्किट 3 – गार्ड ऑफ़ चेंज समारोह को रखा गया है।

राष्ट्रपति भवन विज़िट करने का समय
राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार सोमवार और मंगलवार को छोड़कर आप सप्ताह में 5 दिन राष्ट्रपति भवन में जा सकते हैं।

एक दिन में ये 5 स्लॉट्स होंगे उपलब्ध
सुबह – 10 से 11 बजे और 11 से 12 बजे
दोपहर – 12 से 1 बजे, 2 से 3 बजे और 3 से 4 बजे

ये है ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया
⦿ इसके लिए आपको rb.nic.in पर जाकर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
⦿ वेबसाइट खोलने के बाद आपको दाएं और बाएं तरफ Plan Your Visit पेज दिखाई देगा।
⦿ यहाँ क्लिक करने के बाद आपके सामने कैलेंडर खुलेगा और तीनो सर्किट में Book Now का ऑप्शन दिखाई देगा।
⦿ इनमें से आप किसी एक को सेलेक्ट करके अपनी बुकिंग पक्की कर सकते हैं।
⦿ इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद जब आप राष्ट्रपति भवन जाएंगे वहाँ आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ अपना फोटो और पहचान पात्र भी दिखाना होगा।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
सुबह उठकर इस काम को करने से माँ लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, मिलेगी सफलता

कैसे होंगी माँ लक्ष्मी प्रसन्न, मिलेगी सफलता

Next Post
अमेरिका द्वारा भारत को नाटो पावर देने की संभावना पर रूस ने जताई चिंता

अमेरिका द्वारा भारत को नाटो पावर देने की संभावना पर रूस ने जताई चिंता

Related Posts
Total
0
Share