कुणाल कामरा ने सरकार पर तंज़ कसते हुए एक और गाने का वीडियो जारी किया

Harsh
कुणाल कामरा ने सरकार पर तंज़ कसते हुए एक और गाने का वीडियो जारी किया

विवादों में घिरे स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मंगलवार को अपने एक्स हैंडल पर एक और वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में उन्होंने महाराष्ट्र और केंद्र सरकार पर तंज़ कसा है।

https://twitter.com/kunalkamra88/status/1904466272450199742

इस वीडियो में मुंबई के खार में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ के विज़ुअल भी शामिल हैं।

सोमवार को कुणाल कामरा ने अपने स्टैंड अप एक्ट पर उठे विवाद पर बयान जारी करते हुए कहा था कि वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए की गई टिप्पणियों पर माफ़ी नहीं मांगेंगे।

कामरा ने एक बयान जारी कर, जिस जगह कॉमेडी शो को रिकॉर्ड किया गया था, वहां हुई तोड़फ़ोड़ की आलोचना की।

https://twitter.com/kunalkamra88/status/1904222690803876139

36 वर्षीय कॉमेडियन ने अपने एक ताज़ा शो में एक लोकप्रिय हिंदी फ़िल्म के गाने की पैरोडी बनाकर शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष किया था जिसके बाद महाराष्ट्र में एक बड़ा राजनीतिक तूफ़ान खड़ा हो गया है।

कुणाल कामरा ने शो की रिकॉर्डिंग रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट की थी।

इसके बाद शिवसेना के कई नेताओं ने कुणाल कामरा को धमकी दी थी कि शिवसैनिक उनकी पिटाई करेंगे।

अन्य खबरें