क्या नई गाइडलाइन्स से दिल्ली एयरपोर्ट की भीड़ होगी कम ?

दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन्स जारी हुई है। इससे पहले मुम्बई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) ने अपनी गाइडलाइन्स में बदलाव किया था। यह गाइडलाइन्स विमानन कंपनियों द्वारा जारी की गईं हैं जिनमें यह साफ़ - साफ़ लिखा है कि फ्लाइट के उड़ान भरने से साढ़े तीन घंटे पहले यात्रियों को एयरपोर्ट पर पहुंचना है।

घरेलू विमानन क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी इंडिगो (Indigo) ने गाइडलाइन्स जारी करते हुए कहा है कि दिसंबर माह में हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है जिससे चेकिंग (Checking)और बोर्डिंग (Boarding) प्रक्रिया में अधिक समय लग रहा है। ऐसा यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए किया गया है। साथ ही उन्हें असुविधा ना हो इसके लिए भी ये नई गाइडलाइन्स जारी की गई हैं।

ये है नई गाइडलाइन्स जारी करने की मुख्य वजह (New Guidelines of Airport)
दिसंबर महीने में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए यात्री बड़ी संख्या में देश - विदेश की यात्रा करते हैं जिससे विमानन कंपनियों पर काफी दबाव पड़ता है। इसलिए नई गाइडलाइन्स में कहा गया है कि यात्रियों को पहले ही अपनी तरफ से वेब चेक इन कर लेना चाहिए जिससे उन्हें असुविधा ना हो। चेकिंग प्रक्रिया को सुचारु रूप से आगे बढ़ाया जा सके इसके लिए ही यात्रियों को एयरपोर्ट पर साढ़े तीन घंटे पहले पहुँचने के लिए कहा गया है।

इतना होना चाहिए सामान का वज़न (Luggage Weight on Airport)
विमानन कंपनियों ने कहा है कि एयरपोर्ट पर किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए यात्री केवल 7 किलोग्राम वज़न वाला हैंडबैग ही अपने साथ लेकर आ सकते हैं। इसके अलावा इंडिगो एयरलाइन्स ने कहा है कि यात्री कोशिश करें कि वह आईजीआई एयरपोर्ट के गेट नंबर 5 या 6 से ही अंदर आएं क्योंकि कंपनी के ज़्यादा तर काउंटर इसी के नज़दीक हैं। पहले इंद्रा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 14 गेट से यात्रियों को एंट्री दी जाती थी लेकिन अब 16 गेट से यात्री एंट्री कर सकते हैं।