Lok Sabha Election 2024: पहला चरण सम्पन्न, दूसरा चरण 26 अप्रैल को

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग 13 राज्यों की 89 सीटों पर होगी। 

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को खत्म हो चुकी है। पहले चरण के चुनाव 21 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 सीटों पर करवाए गए। इन सभी सीटों पर लगभग 60 फीसदी वोटिंग हुई है। हालांकि अभी सभी मतदान केंद्रों से रिपोर्ट आना बाकी है। रिपोर्ट आने पर मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है। बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव कुल सात चरणों में पूरे होंगे। 

कहां हुई सबसे ज़्यादा वोटिंग? 

पहले चरण की वोटिंग पूरी होने के बाद चुनाव आयोग की ओर से एक अपडेट जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि किस राज्य में सबसे ज़्यादा वोटिंग हुई। बता दें कि चुनाव आयोग के अपडेट के अनुसार सबसे ज़्यादा वोटिंग त्रिपुरा में हुई। त्रिपुरा में कुल 80.35 प्रतिशत वोटिंग हुई। अगर हम बात करें कि सबसे कम वोटिंग किस राज्य में हुई, तो 48.50 प्रतिशत के साथ सबसे कम वोटिंग बिहार राज्य में हुई। 

दूसरे चरण में कहां-कहां होगी वोटिंग?

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल हो होगी, जिसमें 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। आइए जानते हैं कि दूसरे चरण में किन राज्यों में वोटिंग होगी। 

राज्य सीट
असम 5
बिहार 4
छत्तीसगढ़ 3
कर्नाटक 14
केरल20 
मध्य प्रदेश 7
महाराष्ट्र 8
मणिपुर1
राजस्थान 13
त्रिपुरा 1
उत्तर प्रदेश 8
पश्चिम बंगाल3
जम्मू और कश्मीर 1
कुल89

लोकसभा चुनाव 2024 के 7 चरण