Lok Sabha Election 2024: कैसा रहा दूसरा चरण?

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में सबसे कम वोटिंग उत्तर प्रदेश में हुई।

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) का दूसरा चरण 26 अप्रैल, शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए। दूसरे चरण के चुनाव प्रतिशत की बात करें, तो इसका हाल तो पहले चरण के चुनाव से भी खराब रहा। दूसरे चरण में केवल 63 प्रतिशत ही वोटिंग हुई, जबकि वर्ष 2019 के हुए लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण में 70 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस घटते वोट प्रतिशत ने सभी राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ा दी है। आखिर इस घटते वोट प्रतिशत की क्या है वजह? आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

सबसे कम कहां हुई वोटिंग?

अगर हम लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में हुए मतदान के आंकड़ों की बात करें, तो सबसे कम वोटिंग उत्तर प्रदेश में हुई है। उत्तर प्रदेश में केवल 54.8 प्रतिशत ही मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया है। तो वहीं सबसे ज़्यादा वोटिंग त्रिपुरा में हुई है। त्रिपुरा में कुल 78.6 प्रतिशत मतदान हुए हैं। इन आंकड़ों से साफ ज़ाहिर है कि दूसरे चरण में कहीं भी वोटिंग 80 प्रतिशत के आंकड़े को पार नहीं कर पाया है।

राज्यमतदान प्रतिशत
उत्तर प्रदेश54.83
बिहार54.91
मध्य प्रदेश57.14
राजस्थान63.99
छत्तीसगढ़73.19
जम्मू कश्मीर71.91
कर्नाटक67.45
केरल65.40
महाराष्ट्र54.34
मणिपुर77.18
असम70.97
त्रिपुरा78.63
पश्चिम बंगाल71.84

कम वोटिंग की क्या है वजह?

इस बार कम वोटिंग के ट्रेंड ने सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ चुनाव आयोग की चिंता को भी बढ़ा दिया है। मतदान की संख्या में कमी के साथ-साथ लोगों में वोटिंग के प्रति उत्साह में भी कमी देखने को मिल रही है। कम वोटिंग होने की एक बड़ी वजह पूरे उत्तर भारत में बढ़ती हुई गर्मी भी है, जिसकी वजह से लोग अपने घरों से कम ही बाहर निकल रहे है। इसके अलावा बदलते चुनाव प्रचार के तरीके को भी कम वोटिंग की वजह माना जा रहा है। जहाँ पहले पार्टियों के नेता लोगों के घर-घर जाकर वोट डालने की अपील करते थे, वह सब अब सोशल मीडिया के माध्यम से अपना प्रचार कर रहे हैं।