मेरठ महोत्सव 2024 – Meerut Mahotsav 2024 (21 दिसंबर से 25 दिसंबर)

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= मेरठ महोत्सव 2024 - Meerut Mahotsav 2024 (21 दिसंबर से 25 दिसंबर)

मेरठ में होने वाले मेरठ महोत्सव का (Meerut Mahotsav 2024) आज आगाज हो रहा है। पांच दिन चलने वाले मेरठ महोत्सव कार्यक्रम की आज 11  बजे से शुरूआत हो जाएगी। मेरठ महोत्सव में पांच दिन सुरों की शाम और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव का उद्घाटन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा। इसमें सांसद और प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी, गायक शंकर महादेवन, कवि कुमार विश्वास, गायिका हर्षदीप कौर और नीति मोहन समेत कई लोकप्रिय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

महोत्सव में कार्यक्रम

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि महोत्सव में मेरठ के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम, हस्तशिल्प और स्थानीय व्यंजनों पर आधारित प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। इसके अलावा, ओडिसी नृत्य, कथक, रास गरबा, कवि सम्मेलन और मोटिवेशनल स्पीच जैसे कार्यक्रम भी होंगे। 

महोत्सव में धुन से ताल तक, बॉलीवुड नाइट, सूफी नाइट और  इंडी पॉप नाइट  जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, नारी तू नारायणी, स्टार्टअप संवाद, निपुणता की ओर, श्री अन्ना जैसे विषयों पर वर्कशॉप और कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएंगी। 

मेरठ का इतिहास 

मेरठ का नाम “माया राष्ट्र” से लिया गया है, जो राक्षसों के निर्माता माया से जुड़ा है। महाभारत काल में हस्तिनापुर, जो मेरठ जिले में स्थित है, कौरवों की राजधानी थी। मध्यकाल में दिल्ली के निकट होने के कारण मेरठ ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण रहा। 

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
क्यों मनाया जाता है क्रिसमस ? - Why is Christmas celebrated ? 

क्यों मनाया जाता है क्रिसमस ? – Why is Christmas celebrated ? 

Next Post
उत्तर भारत में शीतलहर का कहर, पर्यटन स्थलों पर ठंड का प्रकोप - Cold wave wreaks havoc in North India, cold outbreak at tourist places

उत्तर भारत में शीतलहर का कहर, पर्यटन स्थलों पर ठंड का प्रकोप – Cold wave wreaks havoc in North India, cold outbreak at tourist places

Related Posts
Total
0
Share