महत्त्वपूर्ण विदेश यात्रा पर गए मोदी – Modi went on an important foreign trip. 

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= महत्त्वपूर्ण विदेश यात्रा पर गए मोदी - Modi went on an important foreign trip. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों पोलैंड और यूक्रेन के दौरे पर गए हुए हैं। 1979 के बाद यह पहला मौका हैं जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री पोलैंड की यात्रा पर गए हैं। ऐसे में यह यात्रा कई पहलुओं के साथ महत्त्वपूर्ण हो सकती है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पोलैंड यात्रा जितनी महत्वपूर्ण है, उतना ही यूक्रेन का उनका दौरा भी। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पोलैंड यात्रा 45 वर्षों बाद हो रही है। भारतीय प्रधानमंत्री की यूरोप के इस महत्वपूर्ण देश की यात्रा में इतना लंबा समय नहीं लगना चाहिए था। इसलिए और भी नहीं, क्योंकि दोनों देशों के दशकों से मधुर संबंध रहे हैं। 

क्यों महत्त्वपूर्ण है पोलैंड के साथ यूक्रेन यात्रा – Why is it important to visit Ukraine with Poland

पोलैंड के लिए भारत इसलिए भी महत्व रखता है, क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जब वहां की सैकड़ों महिलाओं और बच्चों को कहीं शरण नहीं मिल रही थी, तब भारतीय रियासतों ने उन्हें शरण दी थी। पोलैंड भारत के इस उपकार को भूला नहीं है। यह स्वाभाविक ही है कि भारतीय प्रधानमंत्री की पोलैंड यात्रा दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने के साथ आर्थिक संबंधों को भी बल प्रदान करेगी, लेकिन सबसे अधिक निगाह उनकी यूक्रेन यात्रा पर होगी। वह वहां 23 अगस्त को ट्रेन से पहुंचेंगे। इस यात्रा पर दुनिया भर की निगाहें होंगी, क्योंकि हाल में भारतीय प्रधानमंत्री रूस भी गए थे। जबसे रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है, तबसे अनेक देशों के शासनाध्यक्षों ने यूक्रेन की यात्रा की है, लेकिन ऐसे शासनाध्यक्ष गिनती के ही हैं, जिन्होंने रूस के साथ-साथ यूक्रेन की भी यात्रा की है।

pmmodi महत्त्वपूर्ण विदेश यात्रा पर गए मोदी - Modi went on an important foreign trip. 

अपनी विदेश नीति पर तटस्थ है भारत – India is neutral on its foreign policy 

भारतीय प्रधानमंत्री एक ऐसे शासनाध्यक्ष हैं, जो रूस-यूक्रेन युद्ध पर तटस्थ विदेश नीति पर कायम हैं। उनके नेतृत्व में भारत इस युद्ध का विरोध भी करता रहा है और इसके साथ ही रूस से अपने संबंध तोड़ने से मना भी करता रहा है। पश्चिमी देशों को भारत की यह नीति पसंद तो नहीं आई, लेकिन वे यह भी मानते हैं कि भारत ही एक ऐसा देश है, जो रूस को संघर्ष विराम के लिए राजी कर सकता है। यह धारणा भारत की कूटनीतिक महता और उसके बढ़ते कद को रेखांकित करती है। इसका श्रेय मोदी सरकार की विदेश नीति को जाता है, जिसे उसने अपने पिछले दस वर्षों के शासनकाल में नई धार दी है। 

अर्थव्यवस्था ने बढ़ाया भारत का कद – Economy increased India’s stature 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का कद बढ़ने का एक कारण उसकी अर्थव्यवस्था का तेज गति से बढ़ना भी है और वह भी ऐसे समय, जब प्रमुख देश आर्थिक सुस्ती से दो-चार थे। रूस-यूक्रेन युद्ध के सिलसिले में विश्व समुदाय न तो इसकी अनदेखी कर सकता है कि भारतीय प्रधानमंत्री ने किस तरह रूसी राष्ट्रपति से दो टूक कहा था कि यह युग युद्ध का नहीं और न ही इसकी कि उनकी पहल से भारत G-20 सम्मेलन में रूस-यूक्रेन युद्ध पर सभी देशों की सहमति वाला प्रस्ताव पारित करने में सफल हुआ था। इस सम्मेलन में और फिर उसके बाद भारतीय नेतृत्व ने जिस तरह ग्लोबल साउथ कहे जाने वाले देशों की आवाज बुलंद की है, उससे भी विश्व समुदाय को यह संदेश गया है कि भारत अंतरराष्ट्रीय विषयों के समाधान में महती भूमिका निभाने में सक्षम है। रूस-यूक्रेन युद्ध रोकना आसान नहीं, लेकिन भारत को इसकी पहल तो करनी ही चाहिए।

मध्य यूरोप में पोलैंड हमारा सबसे बड़ा साझेदार देश : मोदी  

मोदी ने कहा कि पोलैंड के साथ कूटनीतिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होंने के अवसर पर मैं वहां की यात्रा कर रहा हूं। मध्य यूरोप में पोलैंड हमारा सबसे बड़ा साझेदार देश है। आपसी साहोदारी को और मजबूत करने के लिए अपने मित्र पीएम डोनाल्ड टस्क और राष्ट्रपति आंदेजेज छुखा से मिलने को उत्सुक हूं। मोदी पोलैंड में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। वहां इस समय करीब 25 हजार भारतीय रहते हैं, जिनमें पांच हजार छात्र है। मोदी ने आगे कहा कि पोलैंड के बाद में यूक्रेन की यात्रा पर जाऊंगा, जहां राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात होगी। द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने और मौजूदा यूक्रेन विवाद के समाधान के लिए मेरी राष्ट्रपति जेलेस्की से पहले जो बातचीत हुई है, हम उसे और आगे बढ़ाएंगे। यूक्रेन और रूस के बीच फरवरी, 2022 से युद्ध चल रहा है। पिछले दो हफ्तों से यूक्रेन व रूस की सीमा पर नए मोर्च खुलने की सूचना है। कीव के आसपास के इलाकों में भी रूस की वायु सेना की तरफ से हमले होने की खबरें आ नही है। सुरक्षा कारणों से ही कीव के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बंद हैं। 

पीएम मोदी जिस ट्रेन से कीव पहुंचेंगे, उसी ट्रेन से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो, जर्मनी के चांसलर ओलफ शुल्ज यूक्रेन की यात्रा कर चुके है। युद्ध की शुरुआत के बाद जिन वैश्विक नेताओं ने कीव की यात्रा की है, वे सारे यूक्रेन के साझेदार और रूस के विरोधी है। मोदी पहले वैश्विक नेता होंगे जिनके रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी दोस्ताना संबंध है। पिछले महीने मोदी मास्को गए थे, जहां उन्होंने पुतिन के निजी आवास में पांच घंटे बिताए थे।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
भारत के राष्ट्रपति | President of India

भारत के राष्ट्रपति : संवैधानिक प्रमुख 

RSS - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ: भारतीय जनमानस पर एक अमिट छाप

RSS – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ: भारतीय जनमानस पर एक अमिट छाप

भारत के उप-राष्ट्रपति – Vice Presidents of India

भारत के उपराष्ट्रपति – Vice Presidents of India

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
हरिशंकर परसाई - Hari Shankar Parsai

हरिशंकर परसाई – Hari Shankar Parsai

Next Post
सबसे युवा ICC अध्यक्ष होंगे जय शाह - Jay Shah will be the youngest ICC President 

सबसे युवा ICC अध्यक्ष होंगे जय शाह – Jay Shah will be the youngest ICC President 

Related Posts
Total
0
Share