मूसेवाला हत्याकांड चार्जशीट की गई तैयार, कोर्ट में मानसा पुलिस जल्दी करेगी पेश

पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्दू मूसेवाला सत्या का फिल्म पंजाब पुलिस पूरी चार्जशीट तैयार कर ली है.
इस पूरे हत्याकांड की साजिश का पूरी तरह से खुलासा कर दिया गया. चार्जशीट में गवाहों सबूतों
घटनाक्रमों, तथ्यों और कई अहम राज्यों का खुलासा भी किया गया है जिसकी जानकारी चार्जशीट में
दाखिल की गई है. इस चार्जशीट में 15 से ज्यादा आरोपियों के नाम शामिल किए गए हैं. आंखें इसमें
शूटर्स और मास्टरमाइंड का भी नाम शामिल किया गया है.

चार्जशीट में शामिल नाम
पंजाब पुलिस द्वारा सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में तैयार की गई 4 सीट में तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस
बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया, मनप्रीत भाऊ, फरार शूटर्स दीपक मुंडी, केशव, कशिश, अंकित सिरसा,
मनमोहन, संदीप केकड़ा, दीपक टीनू, इनके जैसे कई और भी नाम शामिल है चार्जशीट में जो अभी भी
जेल में बंद है.

सिद्दू मूसे वाला हत्याकांड में सबसे पहले मानसा पंजाब पुलिस ने देहरादून से मनप्रीत नाम के आरोपी
को गिरफ्तार किया था. इस चार्जशीट में करीब 40 से ज्यादा लोगों को गवाह बनाया गया है, जिसमे
जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी, सिद्धू मूसेवाला का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, मूसेवाला के साथ
घटना के वक्त उसकी थार में सवार दोनो चश्मदीद शामिल है. इतना ही नहीं मुसेवाला हत्याकांड में
उनके परिवार माता पिता शादी बयान शामिल किया है. साथ ही पोस्टमार्टम की टीम फॉरेंसिक टीम जहां
पर शूटर्स ने शूट किया था. वहां लोगों की गवाही को पूरे चार्जशीट में शामिल किया गया है.
इस पूरे चार्जशीट को तैयार करने में पंजाब पुलिस में आईपीसी की कई धाराएं भी लगाई है और इसको
तैयार करने के लिए सरकारी टीम की भी मदद ली गई है. पूरे हत्याकांड में हर एक पहलू को करीब से
तराशा गया है और सभी घटनाक्रम के अनुसार 4 सीट को तैयार किया गया है मानसा पुलिस जल्द ही
चार्जशीट को कोर्ट में पेश करेगी.