NEET UG 2025 Registration LIVE: एनटीए नीट एप्लिकेशन फॉर्म कब?, कहां जारी करेगा? मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम अपडेटस्

Kumar Harsh
NEET UG 2025 Registration LIVE: एनटीए नीट एप्लिकेशन फॉर्म कब?, कहां जारी करेगा? मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम अपडेटस्

Neet UG Registration 2025 LIVE Updates: नीट यूजी एग्जाम 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक NTA ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव करने वाला है। आप neet.nta.nic.in पर नीट एप्लिकेशन फॉर्म भर पाएंगे। अप्लाई करने से पहले एमबीबीएस, बीडीएस मेडिकल प्रवेश परीक्षा के बारे में जरूरी यहाँ से लें।

NEET UG 2025: नीट परीक्षा क्या है?

NEET का फुल फॉर्म है- राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (हिन्दी में) और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (इंग्लिश में)। ये एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इसके जरिए भारत के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस जैसे यूजी कोर्सेस में एडमिशन मिलता है।

NEET 2025: नीट एग्जाम कौन कराता है?

नीट यूजी और नीट पीजी दो परीक्षाएं होती हैं। नीट यूजी का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) यानी NTA करती है। जबकि नीट पीजी का आयोजन नैशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE या NATBOARD) द्वारा किया जाता है।

NEET UG 2025: किस राज्य में किन भाषाओं भाषा दे सकते हैं नीट:

MBBS का फुल फॉर्म क्या होता है?

नीट यूजी इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में आपको कुछ एब्रिविएशन मिलेंगे। इनमें से कुछ आप अक्सर सुनते बोलते भी होंगे। एक सबसे पॉपुलर है एमबीबीएस। ऐसे ही कुछ मेडिकल यूजी कोर्सेस के फुल फॉर्म-

क्या क्या बदलाव आय हैं नीट परीक्षा में।

NEET UG 2025: कहाँ मिलेगा नोटिफिकेशन?

NEET 2025: ऑफिशियल वेबसाइट कौन-सी है?

नीट यूजी और नीट पीजी में अंतर

भारत में नीट की दो परीक्षाएं होती हैं पहली नीट यूजी, दूसरी नीट पीजी। NEET UG की परीक्षा यूजी मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए होती है। इसके लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन 12वीं पास है। वैसे ही NEET PG की परीक्षा एमडी, एमएस जैसे पीजी मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए होता है। इसके लिए एमबीबीएस या बीडीएस या कोई और संबंधित यूजी मेडिकल कोर्स न्यूनतम अहर्ता होती है।