नेताजी का आज दोपहर बाद तीन बजे सैफई में होगा अंतिम संस्कार, PM मोदी भी हो सकते हैं शामिल

नेताजी का आज दोपहर बाद तीन बजे सैफई में होगा अंतिम संस्कार, PM मोदी भी हो सकते हैं शामिल
Image Source : Moneycontrol Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव
(Mulayam Singh Yadav) का उनके गृह जनपद इटावा के सैफई में आज दोपहर तीन बजे पूरे
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।

मुलायम सिंह के परिवार की ओर से दी गई सूचना के आधार पर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली।
बाहर से आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं, वीआईपी और वीवीआईपी के लिए इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि
सोमवार को उनका पार्थिव शरीर सैफई पहुंचने के बाद सीएम योगी समेत कई बड़े राजनेता उन्हें
श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे।

निधन की सूचना पर पहुंचे थे अमित शाह
बता दें कि गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सोमवार सुबह करीब सवा आठ बजे 82 वर्षीय मुलायम सिंह
यादव ने अंतिम सांस ली थी। सूचना के बाद तत्काल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मेदांता पहुंचे थे। पुष्प
अर्पित कर उनकी आत्मशांति की कामना की। इसके अखिलेश यादव को सांत्वना दीं उनसे भेंट की।
दोपहर में करीब 12ः30 बजे अखिलेश यादव उनके पार्थिव शरीर को लेकर सैफई रवाना हुए। यमुना
एक्सप्रेसवे और लखनऊ एक्सप्रेसवे होकर गुजरे।

रास्ते में समर्थकों ने दी अंतिम विदाई
नेताजी का पार्थिव शरीर आने की सूचना पर दोनों एक्सप्रेसवे पर विभिन्न जनपदों के कार्यकर्ता और
उनके समर्थक रास्ते में खड़े दिखाई दिए और उन्हें अंतिम नमन किया। इसके बाद करीब पांच बजे
मुलायम का पार्थिव शरीर सैफई पहुंचा। जहां पहले से हजारों की भीड़ मौजूद थी। मुलायम के आवास पर

जब उनका पार्थिव शरीर एंबुलेंस से उतारा गया तो समर्थकों ने ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, नेता जी का
नाम रहेगा’ के नारे लगाए। इस दौरान अखिलेश यादव भी भावुक हो गए।

पहले सीएम योगी फिर देर शाम सैफई पहुंचे आजम खाम
मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई पहुंचने के कुछ देर बाद ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ और भाजपा के कई नेता उनके आवास पर पहुंचे। नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं
देर शाम सपा के कद्दावर नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान भी सैफई पहुंच गए।
दोनों ने नेताजी को नमन किया। इस दौरान मुलायम सिंह यादव का पूरा कुटुंब एक साथ दिखाई दिया।
मुलायम सिंह सबसे लाड़ले कहे जाने वाले शिवपाल यादव समेत सभी भाई पूरी रात वहीं मौजूद रहे। बता
दें कि सैफई में सोमवार से कोई भी बाजार नहीं खुला है। पूरे इलाके में नेताजी के निधन पर शोक की
लहर रही।

तैयारियों में जुटा प्रशासन, फोर्स समेत अधिकारी भी जुटे दुख की घड़ी में परिवार और पार्टी की ओर से
पूर्व में दी गई सूचना के मुताबिक सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार सैफई में ही
होगा तय किया गया था। इसके लिए आज तीन बजे का समय रखा गया। सोमवार को इटावा समेत
प्रदेशभर से काफी संख्या में लोग सैफई पहुंचे थे। वहीं आज नेताजी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के
लिए भारी संख्या में लोगों के आने संभावना है। प्रशासन की ओर से अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है।

Total
0
Shares
Previous Post
मुंबई की सड़कों पर उतरा ‘रावण’, लोगों को बताई हेलमेट की अहमियत

मुंबई की सड़कों पर उतरा ‘रावण’, लोगों को बताई हेलमेट की अहमियत

Next Post
क्रिकेट मैच आज, इन रास्तों से संभल कर निकलें

क्रिकेट मैच आज, इन रास्तों से संभल कर निकलें

Related Posts
Total
0
Share
राजस्थान के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भारत की सबसे लंबी नदियाँ भारत में सबसे ऊंची मूर्तियां नवरात्रि के 9 दिन, 9 कलर, 9 आउटफिट्स घर पर हरा धनिया उगाने के आसान तरीके भारत के सबसे ऊँचे टीवी टावर राजस्थान के मशहूर गायक और गायिकाएं बिहार के बेस्ट ट्यूरिस्ट प्लेसेस बिहार के मशहूर व्यक्तित्व बिहार के मशहूर व्यंजन