बागेश्वर धाम द्वारा कैंसर मरीजों के लिए बड़ा कैंसर हॉस्पिटल बनाया रहा है, जिस पर लगभग 200 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को इस कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन करेंगे। छतरपुर में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के अभी से कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी संबंध में CM मोहन यादव और पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मौजूदगी में समीक्षा की गई।
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यह पहला मौका होगा जहां मंदिर में अस्पताल होगा। उन्होंने सभी का धन्यवाद दिया
खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंसन सेंटर में बागेश्वर धाम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Droupadi Murmu) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के संभावित आगमन के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बुंदेलखंड (Bundelkhand) को फीनिक्स के पक्षी की तरह राख से निकलकर जीवित होने वाला बताया।
अस्पताल का 3D मॉडल
बुंदेलखंड के गौरवशाली व्यक्तित्व जैसे आल्हा उदल, महाराजा छत्रसाल जैसे लोगों से बुंदेलखंड गौरवान्वित किया है।सीएम ने कहा कि कार्यक्रम पूर्ण गरिमामय होना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं रखी जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर (Peethadhishwar of Bageshwar Dham) पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri), लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह व अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया।