नोएडा में शुरू हुआ ‘सड़क पर अनुशासन’ अभियान, अब गलत दिशा में वाहन चलाना पड़ेगा और भी भारी

नोएडा में शुरू हुआ ‘सड़क पर अनुशासन’ अभियान, अब गलत दिशा में वाहन चलाना पड़ेगा और भी भारी
Image source : tricitytoday.com

भारत के अधिकांश राज्यों में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन आए दिन होता ही रहता है। इसलिए नोएडा की ट्रैफिक पुलिस ने गलत साइड ड्राइविंग, सड़क किनारे पार्किंग और नो पार्किंग जोन में पार्किंग जैसी समस्याओं से निपटने के लिए शुक्रवार से 15 दिन का अभियान शुरू किया है। यह अभियान नोएडा और ग्रेटर नोएडा के आवासीय क्षेत्रों के साथ ही कार्यालय क्षेत्रों को भी कवर करेगा।

किन प्रमुख स्थानों पर चलाया जाएगा अभियान ?

डीसीपी (यातायात) अनिल कुमार यादव ने कहा है – ‘गलत साइड ड्राइविंग, शहर में यातायात के सुचारु संचालन के लिए प्रमुख बाधाएं हैं। हम उल्लंघन करने वालों को दंडित करेंगे और बार-बार उल्लंघन करने वालों के लिए जुर्माना बढ़ाएंगे। स्कूलों और निजी फर्मों, ट्रकों और कारों आदि द्वारा बसों की अनधिकृत पार्किंग, विभिन्न मुख्य सड़कों और मुख्य बाजारों और सेक्टर के पास अभियान चलाकर चालान किया जाएगा।’

वाहनों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

डीसीपी ने कहा है कि गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और भारतीय दण्ड संहिता की धारा 279 के तहत ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया जाएगा। यातायात कर्मी यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर वाहनों को उठा कर ले जाएंगे। यादव ने कहा, ‘इस अभियान के दौरान, हम विशेष रूप से गलत साइड ड्राइविंग, नो-पार्किंग जोन में पार्किंग और अन्य अवैध पार्किंग के मामलों में प्रभावी प्रवर्तन सुनिश्चित करेंगे। हम क्रेन के साथ गलत वाहनों को हटा देंगे।’

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

Total
0
Shares
Previous Post
Maharashtra Day : एक अलग राज्य कैसे बना महाराष्ट्र ?

Maharashtra Day : महाराष्ट्र कैसे बना एक अलग राज्य ?

Next Post
Ram Mandir : अयोध्या के राम मंदिर में इस दिन होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

Ram Mandir : अयोध्या के राम मंदिर में इस दिन होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

Related Posts
Total
0
Share
अंबाती रायडू से सम्बंधित कुछ तथ्य प्रसिद्ध शहर जहाँ धूम-धाम से मानते हैं गंगा-दशहरा : भारत के सबसे साफ़-सुथरे शहर नए संसद की भवन की खास बातें भारत के सबसे ऊँचे टीवी टावर उत्तर प्रदेश के सबसे अच्छे एक्सप्रेसवे भारत की सबसे पॉपुलर कारें लद्दाख ट्रिप मे क्या ध्यान रखें? ऐपल के ये मोबाइल फोन आते ही धमाल करेंगे | राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई मे आए मेहमान