अरविंदो मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को जाम से मिल सकती है राहत, आगे पढ़ें क्या है पूरी जानकारी

अरबिंदो मार्ग पर दिल्ली आईआईटी से महरौली के बीच जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत मिलने की
उम्मीद है। इसके लिए पौने तीन किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने के साथ ही दो अंडरपास बनाने की
योजना है।

लोक निर्माण विभाग ने योजना को यूटीपेक (यूनीफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग एंड
इंजीनियरिंग सेंटर) के कोर ग्रुप में मंजूरी के लिए भेजा है। माना जा रहा है कि एलिवेटेड बनने से आईआईटी
फ्लाईओवर से महरौली तक पहुंचने में पंद्रह से बीस मिनट ही लगेंगे। अभी इस दूरी को पार करने में एक घंटे तक
का समय लग जाता है। इस मार्ग में आठ लालबत्ती भी पड़ती हैं।

लोक निर्माण विभाग ने आईआईटी से महरौली के ऐतिहासिक जैन मंदिर तक मार्ग को जाम मुक्त बनाने के लिए
यह योजना तैयार की है। कॉरिडोर बनाने के लिए अरबिंदो मार्ग पर जमीन कम पड़ रही है। ऐसे में इस मार्ग पर
सिंगल पिलर पर कॉरिडोर बनेगा। क्षेत्र में कई आवासीय कॉलोनियां हैं और करीब 800 छोटे और बड़े व्यावसायिक
प्रतिष्ठान हैं। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार, सडक पर हर दिन 2.5 लाख से अधिक वाहन चलते हैं।

900 करोड़ रुपये लागत आएगी
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि करीब 900 करोड़ रुपये की परियोजना से महरौली, कुतुब मीनार परिसर, आरके
पुरम, गुरुग्राम, बदरपुर, आया नगर और पंचशील एन्क्लेव से आने और जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा।
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार एक बार परियोजना को मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य पूरा होने में एक
साल का समय लगेगा।

क्या है योजना

● अरबिंदो मार्ग पर आईआईटी के पास रिंग रोड फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास बनेगा।
● फ्लाईओवर के नीचे लालबत्ती हटाने के लिए 500 मीटर लंबा छह लेन का अंडरपास बनेगा।
● इससे करीब 200 मीटर की दूरी पर मदर इंटरनेशनल स्कूल से कॉरिडोर शुरू होगा।
● कॉरिडोर में तीन लेन आने और तीन जाने के लिए निर्धारित होंगी
● कॉरिडोर अरबिंदो आश्रम, सर्वोदय एंक्लेव, अधचीनी, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल और लाडो सराय होते हुए महरौली के
जैन मंदिर के पास तक जाएगा