बाबा रामदेव के मशहूर आयुर्वेद ब्रांड पतंजलि और दिव्य फार्मेसी के 14 उत्पादों पर उत्तराखंड सरकार ने बैन लगा दिया है। पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी से जुड़े भ्रामक विज्ञापन के मामले के बाद उत्तराखंड सरकार ने तत्काल रूप से बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी के कुल 14 उत्पादों के लाइसेंस को भी सस्पेंड कर दिया है। इस संबंध में उत्तराखंड सरकार की लाइसेंस अथॉरिटी ने एक आदेश भी जारी किया है, जिसमें पतंजलि आयुर्वेद उत्पादों के बार-बार भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने की बात कही गई है। उत्तराखंड सरकार की लाइसेंस अथॉरिटी ने सुप्रीम कोर्ट में ये जानकारी एक एफिडेविट के रूप में दर्ज करते हुए दी है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी के 14 उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया है। पतंजलि व दिव्य फार्मेसी मिलकर इन उत्पादों का उत्पादन करती हैं, लेकिन उत्तराखंड राज्य की लाइसेंस अथॉरिटी ने इस सभी उत्पादों पर अब रोक लगा दी है। आइये जानते हैं कि बाबा रामदेव के कौन-से उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिन पहले बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी के उत्पादों पर प्रकाशित किए जा रहे भ्रामक विज्ञापनों को रोकने का निर्देश दिया था। लेकिन निर्देशों का पालन नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव की आलोचना की, जिसके बाद उत्तराखंड सरकार द्वारा उन सभी उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया गया। अब सुप्रीम कोर्ट पतंजलि से जुड़े इस पूरे मामले पर सुनवाई करेगी और अपना अंतिम निर्णय सुनाएगी।