आजकल हम सभी के जीवन में सुविधाओं की कमी नहीं है।आज हम जो कुछ भी चाहते है वो कुछ ही पलों में हमारी आँखों के सामने होता है। बस बात होती है कुछ क्लिक्स की। आपके कपड़ों से लेकर आपके खाने तक सब कुछ आपके घर के दरवाज़े पर चुटकियों में उपलब्ध हो जाता है। अब इसी के चलते ऐसे बहुत सारे ऐप्स हमारी डिजिटल दुनिया में मौजूद है जिनकी सहायता से आप अपना मन पसंद खाना चंद पलों में मंगवा सकते हैं। ऐसे ऐप्स में ज़ोमैटो और स्विगी का नाम सबसे टॉप पर शामिल है। इसी कड़ी में ब्रिटेन की मशहूर फ़ूड डिलीवरी कंपनी डिलिवरु (Deliveroo) का नाम भी शामिल है। यह फ़ूड डिलीवरी कंपनी अपने अतरंगे ऑफर को लेकर काफी सुर्ख़ियों में है।
ब्रिटेन की इस फ़ूड डिलीवरी कंपनी ने 'अभी खाओ बाद में भुगतान करो' (Buy now pay later) स्कीम की शरुआत की है। इस स्कीम के तहत कंपनी ने अपने ग्राहकों को यह छूट दी है कि वह पहले अपना खाना खा कर बाद में अपनी मर्ज़ी के अनुसार उसका भुगतान कर सकते हैं।आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस अनोखी स्कीम के तहत 'क्लार्ना' (Klarna) नाम की फाइनेंशियल कंपनी के साथ अनुबंध किया है।
कंपनी द्वारा शुरू की गई इस पहल पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रया सामने आई है। इसे लेकर कुछ लोग इसके पक्ष में खड़े हुए नज़र आए तो वहीं कुछ लोगों ने ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर इस पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। कुछ लोगों का मानना है कि कंपनी का यह आईडिया बिलकुल बकवास है। ऐसे कुछ लोगों का मानना है कि इसके परिणाम अनपेक्षित हो सकते हैं। वैसे BNPLसर्विस भारत समेत दुनिया के कई देशों में काफी पॉपुलर है। इसके तहत ग्राहकों को एक तय सीमा में या किश्तों में भुगतान करने का विकल्प मिलता है।