अक्सर लोग अपने घरों में कई तरह के पौधे लगाते हैं. जिनके कई तरह के फायदे भी होते हैं और नुकसान भी.
आमतौर पर घर के सौंदर्य को बढ़ाने के अलावा भी, यह हवा की गुणवत्ता में भी कई तरह के सुधार करते हैं.
हालांकि सभी पौधों को घर के अंदर में लगाना अच्छा नहीं माना गया है. तो वह एक कुछ बेहतरीन पौधे हैं जिन्हें
लोग घर में लगाते हैं और वह अच्छे भी माने जाते हैं. इसके साथ ही कई ऐसे भी पौधे हैं जिन्हें लोग अशुभ मानते
हैं. यदि आप यह जानना चाहते हैं कि कौन से पौधे को घर में लगाना चाहिए और किन पौधों को घर में नहीं
लगाना चाहिए. तो आइए आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं.
मनी प्लांट
मनी प्लांट पौधे के बारे में तो आप सभी लोग जानते होंगे और इस नाम से भी आप अनजान नहीं होंगे. यह पौधा
सकारात्मक, सौभाग्य और सफलता के लिए जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस पौधे को अगर दक्षिणी पूर्व
दिशा में रखा जाए तो घर में सौभाग्य की प्राप्ति होती है. वैसे मनी प्लांट को लोग अपने घरों में लगाकर अपने
घरों की सौंदर्यता को बढ़ाते हैं.
बांस का पौधा
बांस के पौधे को काफी शुभ माना जाता है. लकी बांस को दक्षिण पूर्वी दिशा में लगाना चाहिए. ऐसा माना जाता है
कि 10 बांस के गुच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए बहुत आवश्यक होते हैं. साथ ही सुख और समृद्धि भी घर में
लाते हैं.
नीम का पेड़
वास्तु के अनुसार नीम के पेड़ को घर में लगाने से धन और धान्य की कोई कमी नहीं होती है. वास्तु शास्त्र के
अनुसार आपको अपने घर के ईशान कोण में इस पेड़ को लगाना चाहिए. नीम का पेड़ लोगों के स्वास्थ्य के लिए
काफी अच्छा साबित हुआ है.
चंपा का पौधा
चंपा के पौधे को आप अपने घर के पश्चिम दिशा में लगा सकते हैं. माना जाता है कि इस पौधे को घर में लगाने
से लोगों के घर में आर्थिक समस्या कभी अपने पैर नहीं पकड़ती है.