पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर हुआ ‘श्री विजयपुरम’ – Port Blair renamed as ‘Sri Vijayapuram’

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर हुआ 'श्री विजयपुरम' - Port Blair renamed as 'Sri Vijayapuram'

मोदी सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार को राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम 234 सालों बाद बदलकर अब ‘श्री विजयपुरम’ कर दिया है। इसकी जानकारी देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘श्री विजयपुरम’ नाम स्वाधीनता के संघर्ष और इसमें अंडमान व निकोबार के योगदान को दर्शाता है।

प्राचीन भारत से लेकर आधुनिक भारत के इतिहास तक पोर्ट ब्लेयर – Port Blair from ancient India to modern Indian history

चौल साम्राज्य में नौसेना अड्डे की भूमिका अदा करने वाला यह द्वीप आज देश की सुरक्षा और विकास को गति देने के लिए तैयार है। यह द्वीप नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी द्वारा सबसे पहले तिरंगा फहराने से लेकर सेलुलर जेल में वीर सावरकर व अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा मां भारती की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष का स्थान भी है।

श्रीविजय एक साम्राज्य का प्राचीन नाम था जिसका आधार सुमात्रा में था, जिसका प्रभाव पूरे दक्षिण पूर्व एशिया में था। यह बौद्ध धर्म के विस्तार में भी सहायक था। माना जाता है कि चोलों द्वारा इसके बंदरगाहों पर कई नौसैनिक हमलों के बाद 11वीं शताब्दी ई. के आसपास इस साम्राज्य का पतन हो गया था।

गुलामी के प्रतीकों से मुक्ति दिलाने के लिए लिया गया ये फैसला – This decision was taken to get rid of the symbols of slavery

इस फैसले को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘देश को गुलामी के सभी प्रतीकों से मुक्ति दिलाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प से प्रेरित होकर गृह मंत्रालय ने आज पोर्ट ब्लेयर का नाम श्री विजयपुरम करने का निर्णय लिया है। श्री विजयपुरम नाम हमारे स्वाधीनता के संघर्ष और इसमें अंडमान और निकोबार के योगदान को दर्शाता है।

1789 में ले. अर्कीबाल्ड ब्लेयर आए थे भारतीय द्वीप – In 1789 Lt. Archibald Blair came to Indian Island

इस भारतीय द्वीप पर अंग्रेजों के कब्जे में लेने के बाद 1788 एडी में अंडमान सागर का सर्वे करने के लिए ईस्ट इंडिया कंपनी ने ले.अर्कोबाल्ड ब्लेयर को भेजा था। वह वर्ष 1789 में इस द्वीप पर पहुंचे और लाव-लश्कर के साथ यहीं रहने लगे। तब उन्होंने इस द्वीप का नाम तत्कालीन गवर्नर जनरल लार्ड कार्नवालिस के नाम पर रखा था लेकिन बाद में इस बंदरगाह द्वीप का नाम ब्लेयर के नाम पर ही ‘पोर्ट ब्लेयर’ पड़ गया। बंगाल की खाड़ी में स्थित अंडमान निकोबार में कुल 836 द्वीप समूह हैं।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
pCWsAAAAASUVORK5CYII= परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

RSS - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ: भारतीय जनमानस पर एक अमिट छाप

RSS – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ: भारतीय जनमानस पर एक अमिट छाप

Bharatiya Janata Party

भारतीय जनता पार्टी – BJP

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
अगर सूर्य निकले पश्चिम से तो कैसा होगा जीवन - What would life be like if the sun rose from the west? 

अगर सूर्य निकले पश्चिम से तो कैसा होगा जीवन – What would life be like if the sun rose from the west? 

Next Post
हिंदी दिवस : Hindi Diwas 

हिंदी दिवस : Hindi Diwas 

Related Posts
Total
0
Share