रफ़्तार ने ली मशहूर यूट्यूबर अगस्त्य की जान, चकनाचूर हुआ हेलमेट

रफ़्तार ने ली मशहूर यूट्यूबर अगस्त्य की जान, चकनाचूर हुआ हेलमेट
image source : cdn.tollywood.net

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना टप्पल स्थित यमुना एक्सप्रेस वे पर मशहूर यूट्यूबर अगस्त्य 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से अपनी रेसिंग बाइक चला रहा था। इस दौरान बाइक चलाते समय सड़क हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। अगस्त्य की बाइक डिवाइडर से टकराई थी। जैसे ही पुलिस को इस हादसे के बारे में पता चला मौके पर पुलिस उस स्थान पर पहुँच गई। शव को कब्ज़े में लेने के बाद पुलिस ने तुरंत ही पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यूट्यूबर अगस्त्य अपने रेसिंग बाइक से आगरा से दिल्ली जा रहा था। इस दौरान उसकी बाइक ने अपना नियंत्रण खो दिया और वह डिवाइडर से टकरा गई। बाइक चलाते वक्त यूट्यूबर ने हेलमेट पहन रखा था। लेकिन इसके बावजूद भी उसकी जान नहीं बच पाई और मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में सिर पर लगी गंभीर चोट की वजह से मौत हुई है।

दिल्ली का रहने वाला था यूट्यूबर

मृतक अगस्त्य चौहान दिल्ली का रहने वाला था। वह यूट्यूब चैनल चलाता था जिसके लिए वह वीडियो बनाता था। यूट्यूब पर उसके व्यूर्स और सब्सक्राइबर्स की संख्या काफी ज़्यादा थी। उसके व्यूर्स करोड़ों में थे जबकि सब्स्क्राइबर्स लाखों में। अगस्त्य को यूट्यूब पर बाइक राइडिंग की प्रोफेशनल वीडियो बनाने का काफी क्रेज़ था। वह अपनी वीडियोस में अपने व्यूवर्स को तेज़ बाइक ना चलाने की सलाह भी देते थे।

लॉन्ग राइड कॉम्पीटीशन में भाग लेने जा रहे थे अगस्त्य

यूट्यूबर अगस्त्य चौहान दिल्ली में होने वाले लॉन्ग राइड कॉम्पिटीशन में भाग लेने के लिए जा रहे थे। उन्होंने अपनी बाइक को 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलाने की कोशिश की थी। ऐसा करते समय वह अपनी वीडियो भी शूट कर रहे थे। लेकिन बाइक को इस स्पीड में संभालना उनके लिए काफी मुश्किल हो गया और उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मामले की जॉंच की जा रही है।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

Total
0
Shares
Previous Post
Anil Dujana Encounter : अतीक के बाद अनिल दुजाना के एनकाउंटर पर ओवैसी ने कही ये बात

Anil Dujana Encounter : अतीक के बाद अनिल दुजाना के एनकाउंटर पर ओवैसी ने कही ये बात

Next Post
इस दिन रिलीज़ होगी सामंथा रुथ प्रभु स्टारर शाकुंतलम

Shaakuntalam : इस दिन रिलीज़ होगी सामंथा रुथ प्रभु स्टारर फिल्म शाकुंतलम

Related Posts
Total
0
Share
भारत के प्रसिद्ध चिड़ियाघर पढ़ाई में इन संस्थाओं ने किया है टॉप दुनिया के सबसे बड़े एयरलाइन्स अंबाती रायडू से सम्बंधित कुछ तथ्य प्रसिद्ध शहर जहाँ धूम-धाम से मानते हैं गंगा-दशहरा : भारत के सबसे साफ़-सुथरे शहर नए संसद की भवन की खास बातें भारत के सबसे ऊँचे टीवी टावर उत्तर प्रदेश के सबसे अच्छे एक्सप्रेसवे भारत की सबसे पॉपुलर कारें