राणा सांगा पर सपा नेता के बयान से छिड़ा विवाद गहराया, क्या है पूरा मामला?

Harsh
राणा सांगा पर सपा नेता के बयान से छिड़ा विवाद गहराया, क्या है पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश में राणा सांगा विवाद पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। राणा सांगा पर बयान देने के बाद बुधवार (26 मार्च) को प्रदेश के आगरा में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर जमकर हंगामा हुआ।

करणी सेना के कार्यकर्ता भारी संख्या में रामजी लाल सुमन के घर के बाहर इकट्ठा हुए और उनके घर में घुसने की कोशिश की।

उनके आवास पर हुए हंगामे के दौरान पुलिस और करणी सेना के बीच झड़प भी हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए।

https://twitter.com/PTI_News/status/1904830969166913704

इस तोडफोड़ के बाद करणी सेना के नेता महिपाल मकराना ने कहा, "अभी तो यह एक ट्रेलर है। ऐसे व्यक्तियों को मुंहतोड़ जवाब हमें बहुत पहले देना चाहिए था। जिसमें हम बहुत लेट हो गए। अगर रामजी लाल सुमन की सदस्यता भंग नहीं की गई, तो एक बहुत बड़ा विरोध प्रदर्शन पूरे देश में देखने को मिलेगा।"

ये विवाद सांसद रामजी लाल सुमन की एक टिप्पणी के बाद शुरू हुआ। 21 मार्च को उन्होंने राज्यसभा में राणा सांगा पर एक टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने राणा सांगा को गद्दार बताया था।

उनकी इस टिप्पणी के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उनके ख़िलाफ़ राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

अन्य खबरें