लाल किला में रावण दहन कार्यक्रम में राष्ट्रपति से लेकर मुख्यमंत्री तक करेंगे शिरकत

r25IQAEAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwa9YAABYDw1hAAAAABJRU5ErkJggg== लाल किला में रावण दहन कार्यक्रम में राष्ट्रपति से लेकर मुख्यमंत्री तक करेंगे शिरकत
Image Source : India News

दिल्ली के मॉडल टाउन में दशहरे पर बुधवार को सबसे ऊंचा 110 फीट के रावण का पुतला दहन होगा,
जबकि सबसे छोटा 25 फीट का पुतला अशोक विहार फेज-2 में जलेगा।

कुछ रामलीला समितियों की ओर से रावण, कुंभकरण और मेघनाद के अलावा चौथा पुतला सामाजिक
विषयों पर जलाया जाएगा। इसमें कोरोना का पुतला भी शामिल है। पटाखों पर प्रतिबंध की वजह से
रामलीला समितियां साउंड एंड लेजर शो के माध्यम से आतिशबाजी करेंगी। वे पुतलों में पटाखों के
इस्तेमाल न करने का दावा कर रही है।

लेजर लाइट का प्रयोग लालकिला मैदान पर रामलीला का मंचन करने वाली नव श्री धार्मिक लीला कमेटी
के मंत्री प्रकाश चंद बराठी ने बताया कि इस बार मैदान में चौथा पुतला कोरोना का जलाएंगे, जिसकी
ऊंचाई 20 फीट होगी। आतिशबाजी का कार्यक्रम लेजर लाइट और साउंड के माध्यम से होगा। रावण के
पुतले की ऊंचाई 90 फीट, कुंभकरण और मेघनाथ की 80 फीट तय की गई है।

ध्वनि का इस्तेमाल श्री धार्मिक लीला कमेटी की ओर से लालकिला मैदान स्थित माधवदास पार्क में
आयोजित रामलीला के प्रवक्ता रवि जैन ने कहा कि रावण का पुतला 80 फीट और बाकी पुतलों की
ऊंचाई पांच-पांच फीट कम होगी। पटाखों पर प्रतिबंध है, जिसके चलते पटाखों की आवाज के लिए ध्वनि
का इस्तेमाल करेंगे। लेजर लाइट से आतिशबाजी दिखाई जाएगी।

गणमान्य करेंगे शिरकत
लालकिला में रामलीला का आयोजन करने वाली लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने
बताया कि हमारे यहां नौ पुतले इस बार जलेंगे। पिछले वर्षों की तुलना में पुतलों का आकार बड़ा किया
गया है। कमेटी की ओर से बताया गया कि तीन अतिथि पुतला दहन के लिए आ रहे हैं। इसमें राष्ट्रपति,
दिल्ली के मुख्यमंत्री और बाहुबली फिल्म के अभिनेता प्रभास आएंगे। इसलिए नौ पुतले तैयार किए जा
रहे हैं। एक अतिथि तीन पुतलों का दहन करेंगे।

कड़कड़डूमा
ई-पटाखों का इस्तेमाल

कड़कड़डूमा स्थित सीबीडी ग्राउंड में श्री बालाजी रामलीला कमेटी के प्रधान रमेश शर्मा ने बताया की
पुतलों की ऊंचाई 80 फीट से लेकर 60 फीट के बीच होगी। इलेक्ट्रिक पटाखों का इस्तेमाल करेंगे, जिसमें
फुलझड़ी सी जलती दिखाई देगी। जबकि, ध्वनि यंत्रों से पटाखे जैसी आवाज की जाएगी।

शालीमार बाग
स्क्रीन पर आतिशबाजी

शालीमार बाग रामलीला कमेटी बी ब्लॉक के प्रचार मंत्री संजय गुप्ता ने कहा कि रावण के पुतले की
ऊंचाई 80 फीट, कुंभकरण और मेघनाथ की 70 फीट ऊंचाई होगी। स्क्रीन पर लाइट और साउंड के
माध्यम से आतिशबाजी का नजारा दिखाया जाएगा।

द्वारका सेक्टर-10
दस फीट का अंतर

द्वारका सेक्टर-10 में रामलीला का आयोजन करने वाली द्वारका श्री रामलीला सोसायटी के चेयरमैन
राजेश गहलोत ने बताया कि रावण के पुतले की ऊंचाई 95 फीट, कुंभकरण की 85 और मेघनाथ के
पुतले की ऊंचाई 75 फीट होगी। इन पुतलों में दस फीट का अंतर रखा जा रहा है।

रामलीला मैदान
दो साल बाद दहन

रामलीला मैदान में श्री रामलीला कमेटी के चेयरमैन अजय अग्रवाल ने बताया कि पुतलों की ऊंचाई पहले
की तुलना में दस फीट बढ़ाई गई हैं। इस बार रावण का पुतला 95 फीट का होगा, जबकि बाकी पुतलों
की ऊंचाई पांच-पांच फीट कम हो जाएगी। दो साल बाद पुतला दहन किया जा रहा है।

Total
0
Shares
Previous Post
31 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, लोगों को मिलेगा यह तोहफा

31 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, लोगों को मिलेगा यह तोहफा

Next Post
विजयदशमी का पावन पर्व आज, इस एक विशेष मंत्र से बदल जाएगा आपका जीवन

विजयदशमी का पावन पर्व आज, इस एक विशेष मंत्र से बदल जाएगा आपका जीवन

Related Posts
Total
0
Share