सावधान…SBI ने ग्राहकों को चेताया, एक क्लिक से आपका खाता हो सकता है खाली, ऐसे बचें आप

सावधान...SBI ने ग्राहकों को चेताया, एक क्लिक से आपका खाता हो सकता है खाली, ऐसे बचें आप
image source : navbharattimes.indiatimes.com

आज के इस डिजिटल ज़माने में सारा काम ऑनलाइन होता है। घर बैठे बिल जमा कराने से लेकर रेलगाड़ी की टिकट बुक कराने तक, ऑनलाइन क्लास लेने से लेकर अपना मनपसंद खाना आर्डर करने तक, अपने लिए ऑनलाइन कपडे पसंद करने से लेकर घर बैठे अपने ऑफिस की ज़रूरी मीटिंग अटेंड करने तक सारा काम बेहद कम समय में ऑनलाइन ही हो जाता है। ऐसे में ऑनलाइन ठगी का चलन भी बेहद बढ़ गया है। आज के ठग भी सुपर हाईटेक हो गए हैं। ऐसे में यदि आप पैसो का आदान – प्रदान ऑनलाइन माध्यम से करते हैं तो आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। विशेष रूप से तब जब आप घर बैठे बिजली का बिल भरते हैं। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।
संदेहजनक लिंक पर क्लिक करने से बचें
आज के समय में किसी भी चीज़ के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना बेहद सरल रास्ता है। इसे और अधिक सरल बनाने के लिए कुछ कम्पनियाँ अपनी आधिकारिक वेबसाइट से लिंक भेजती हैं। लेकिन कुछ ऐसे लिंक भी हमारे पास मैसेज या मेल के ज़रिए आते है जिनकी विश्वसनीयता को जांचे परखे बिना हम उन पर क्लिक कर देते हैं और ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं। अक्सर ऐसा बिजली बिल, कैशबैक या ऑफर से सम्बंधित मैसेजिज़ में देखना को मिलता है कि आपको लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है। लेकिन आपको इन लिंक्स पर क्लिक करने से बचना चाहिए। ऐसे मैसेज के लिंक पर क्लिक करने से बचने के लिए आपको उस मैसेज को अपने फ़ोन से जितना जल्दी हो सके डिलीट कर देना चाहिए।
SBI ने साझा की जानकारी
आपको बता दें कि एस बी आइ ने अपने ग्राहकों को चेतावनी देते हुए कहा है “कभी भी ऐसे एसएमएस पर वापस फ़ोन या एसएमएस ना करें। क्योंकि यह आपकी निजी या फाइनेंशियल जानकारी को चुराने का तरीका हो सकता है।”
यदि आपको बिजली का बिल काटने का मैसेज आता है तो समझ जाएं कि यह फ्रॉड है। उस लिंक पर भूल कर भी क्लिक ना करें। ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुकें हैं। जल्द बिजली का बिल भरने के लिए मैसेज के साथ में एक लिंक भी दिया जाता है। इस लिंक पर क्लिक करते ही आपका खाता खाली हो सकता है।

Total
0
Shares
Previous Post
आखिर क्यों दिखाई देते है सपनो में साँप ?

आखिर क्यों दिखाई देते है सपनो में साँप ?

Next Post
दिवाली पर ऑनलाइन नहीं अब यहाँ से खरीदो सस्ता सामान

दिवाली पर ऑनलाइन नहीं अब यहाँ से खरीदो सस्ता सामान

Related Posts
Total
0
Share