सर्दियों में नल में लगाएं ये सस्ता डिवाइस, आने लगेगा गर्म पानी

टैप वाटर हीटर को आप ऐमेजॉन पर मात्र 1500 रुपय की कीमत में खरीद सकते हैं। इस डिवाइस को आप अपने घर के किसी भी नल में फिट कर सकते हैं। यह डिवाइस नल में आने वाले पानी को गर्म कर देता है। इससे बिजली के बिल में बचत होने के साथ आपको बार-बार गीज़र के प्रयोग से छुटकारा मिलता है।
सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में बदलते मौसम के कारण ठन्डे पानी में लगातार काम करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। यह समस्या महिलाओं के लिए और भी बड़ी है क्योंकि महिलाएं अपने जीवन का अधिकांश समय रसोई में काम करके बिताती हैं। रसोई में बर्तन माँजने से लेकर घर की सफाई तक सभी कामों में पानी का प्रयोग किया जाता है। इस तरह लम्बे समय तक ठन्डे पानी में काम करना स्वास्थ्य के साथ-साथ त्वचा के लिए भी हानिकारक हो सकता है। ऐसे में तमाम घरों में गीज़र के गर्म पानी का प्रयोग किया जाता है। अक्सर सर्दियों में घरों में गीज़र चलने के कारण बिजली के बिल की कीमतों में भी इज़ाफ़ा होता है। लेकिन अब आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं। विज्ञान ने एक ऐसे उपकरण का विकास किया है जिसे अपने घर के किसी भी नल में लगाकर आप आसानी से गर्म पानी का प्रयोग कर सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसे किसी भी सेट-अप की कोई आवश्यकता नहीं है।
1500 रुपय से कम कीमत पर उपलब्ध
नल में लगने वाले इस वाटर हीटर को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं। इसे खरीदने के लिए आपको ज़्यादा कीमत चुकाने की भी कोई आवश्यकता नहीं है। बेहद कम कीमत के साथ यह बाज़ार में केवल 1500 रुपय में उपलब्ध है।
इस डिवाइस की एक अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको अलग से किसी भी प्रकार का कोई टैंक लगाने कि आवश्यकता नहीं है। इसे घर के किचन या बाथरूम में लगे हुए किसी भी नल में बेहद आसानी से फिट किया जा सकता है। इस तरह का एक गैजेट ई-कॉमर्स साइट पर भी मौजूद है। इस उपकरण कि कीमत केवल 1299 रुपय है। इसे आप किसी भी ई-कॉमर्स साइट से बेहद आसानी से खरीद सकते हैं। आप जिस भी नल से गरम पानी का प्रयोग करना चाहते हैं आप उस नल में इसे फिट कर सकते हैं।
कुछ ही सेकंड्स में मिलेगा गर्म या ठंडा पानी
इस डिवाइस को लेकर कंपनी द्वारा यह दावा किया गया है कि इस डिवाइस को नल में लगाने के बाद आप कुछ ही समय में गर्म पानी या ठंडा पानी नल से निकाल सकते हैं। हालाँकि इस डिवाइस के नल में लगे होने पर आप नल से मिक्स हुआ गरम और ठंडा पानी नहीं निकाल सकते। गर्म पानी के लिए मैक्सिमम फ्लो 2.4L/Min है और वहीं ठन्डे पानी के लिए यह फ्लो 3L/Min है। यानी आप इस टैप वाटर हीटर का प्रयोग घर के छोटे-छोटे कामों जैसे बर्तन धोने, ब्रश करने, कपड़े धोने, सब्ज़ी धोने इत्यादि में कर सकते हैं।
नल में लगाने के बाद इसे बिजली से कनेक्ट करना ना भूलें। इसका बटन ऑन करने बाद आप कुछ ही सेकंड्स के बाद इसमें से गर्म पानी निकाल सकते हैं। यह दावा कंपनी द्वारा किया गया है।