सुदर्शन सेतु – Sudarshan Setu : भारत का सबसे लंबा केबल ब्रिज

सुदर्शन सेतु भारत का सबसे लंबा केबल ब्रिज है। इस पुल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को समर्पित किया। आइए जानते हैं कि गुजरात के द्वारका में बने इस पुल की खास बातें क्या है?

सुदर्शन सेतु के बारे में

प्रधानमंत्री मोदी ने 25 फरवरी को गुजरात के द्वारका में 'सुदर्शन सेतु' का उद्घाटन किया। यह केबल ब्रिज ओखा को समुद्र के बीच में स्थित बेयट द्वारका से जोड़ता है। इसकी लंबाई पर नजर डालें तो यह करीब 2.32 किलोमीटर लंबी है। बेट द्वारका द्वारका शहर से लगभग 30 किमी दूर ओखा बंदरगाह के पास एक द्वीप है, जहां भगवान कृष्ण का प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर स्थित है।

https://www.youtube.com/watch?v=3YVQe5MYyhE

'सुदर्शन सेतु' के बारे में खास बातें

https://twitter.com/narendramodi/status/1761615937181286790?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1761615937181286790%7Ctwgr%5E5b651dc464cc53b19d78caca6eda74f5f381d51d%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ultranewstv.com%2Fnews%2Fsudarshan-setu-the-longest-cable-bridge-in-the-country%2F

इस पुल के निर्माण को साल 2016 में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंजूरी दी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने 7 अक्टूबर, 2017 को ओखा और बेट द्वारका को जोड़ने वाले पुल की आधारशिला रखी थी। पहले इसकी अनुमानित लागत 962 करोड़ रुपये थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ा दिया गया।

https://www.ultranewstv.com/news/sudarshan-setu-the-longest-cable-bridge-in-the-country/