नोएडा सेक्टर 93a में स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर का 28 अगस्त को होगा ध्वस्तीकरण, आसपास रहने वाले लोगों के लिए जारी हुए दिशा निर्देश

दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 93 ए में स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर के बिल्डिंग 28 अगस्त को ध्वस्त कर दिया
जाएगा. बिल्डिंग को ध्वस्त करने से पहले प्रशासन ने आसपास के सोसाइटी में रहने वाले लोगों के लिए कुछ दिशा
निर्देश जारी किए हैं. निर्देश के अनुसार बताया गया है कि आसपास में रहने वाले सोसाइटी के लोग बिल्डिंग ध्वस्त
होते समय ना तो छत पर रहे और ना ही किसी भी तरह की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी बनाए. साथ ही बताया
गया है कि अगर कोई भी ऐसा करता नजर आया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही
दूसरी सोसायटी में रहने वाले लोगों को उनकी बालकनी में रहने पर भी रोक लगा कर रखी है.

जानकारी के अनुसार ट्विन टावर के आसपास तकरीबन 6 अलग-अलग सोसाइटी हैं. जिनमे में सिल्वर सिटी,
पारसनाथ प्रेस्टीज, पारसनाथ सृष्टि, इनके अलावा कई और सोसाइटी भी शामिल है. नोएडा सेक्टर 93 ए के रहने
वाले पारसनाथ सोसाइटी के ओए रजनीश नंदन ने बताया कि सोसायटी के लोगों से अपील की जा रही है कि जिस
दिन ट्विन टावर ध्वस्त किया जाएगा उस दिन कोई भी आदमी अपने बालकनी में ना आए. साथ ही उन्होंने ने
कहा कि वह अपने घर के खिड़की और दरवाजे भी बंद रखें जिससे घरों में धूल मिट्टी ना जाए.

नोएडा सेक्टर 93ए की अलग-अलग सोसाइटी ओं के लिए दिशानिर्देश बुधवार को जारी किए गए थे. इसके साथ ही
सोसाइटी के कॉमन एरिया को भी सीज करने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा एसी रूम लिफ्ट रूम
और मोटर रूम को भी सीज किया जाएगा, ताकि सभी लोगों को धूल मिट्टी से बचाया जा सके. साथ ही सोसायटी
में आने जाने की व्यवस्था पर भी रोक रहेगी.