आश्रम के रिंग रोड पर दिसंबर तक तीन अंडर पास को चालू करने का लक्ष्य, लोगों को दुर्घटनाओं से मिलेगी राहत

आश्रम के रिंग रोड पर दिसंबर तक तीन अंडर पास को चालू करने का लक्ष्य, लोगों को दुर्घटनाओं से मिलेगी राहत

दिल्ली के सबसे महत्वपूर्ण और फेमस रिंग रोड को अगले 4 महीने में जाम मुक्त करने की तैयारी में प्रशासन जुटी
हुई है. दिसंबर तक भैरों मार्ग रिंग रोड अंडरपास, आश्रम एक्सटेंशन फ्लाईओवर, और जगतपुर अंडरपास और
किदवई नगर अंडरपास बनकर तैयार हो जाएंगे. इससे लोगों को समर्पित होने से रिंग रोड पर दक्षिण से लेकर उत्तरी
दिल्ली तक के लोगों को यातायात से जाम में काफी राहत देखने को मिल सकती है.

लोक निर्माण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन सभी परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है
और दिसंबर से पहले तक पूरा काम करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. आश्रम और उसके आसपास के इलाकों
में जाम मुक्त बनाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है. जल्द ही यह पूरा काम समाप्त कर दिया जाएगा और
लोगों को जाम मुक्त किया जाएगा.

यहां चल रहा आश्रम फ्लाईओवर का विस्तार कार्य नवंबर तक पूरा करने की पूरी कोशिश है इसके बनने से आश्रम
चौक और डीएनडी के बीच की तीन लाल बत्ती कम की जाएंगी. जिससे वाहनों का आवागमन आसानी से हो सकेगा.
इस पूरे परियोजना को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद फ्लाईओवर विस्तार का निर्माण कार्य जून 2022 में ही
शुरू कर दिया गया था. गांधीनगर में वजीराबाद और जगतपुर के बीच मेट्रो की परियोजना को जो आधे अंडरपास
के साथ अनुमोदित किया गया था. जो अभी भी बाहरी रिंग रोड पर मुरारी और वजीराबाद के बीच निर्माणाधीन है.

यह पूरी सड़क दिल्ली की सबसे व्यस्त और चौड़ी सड़कों में से एक माना जाता है. इसी कारण से यहां दुर्घटनाओं
का अंदेशा काफी सादर रहता है. गांधी नगर अंडरपास के पैदल यात्रियों वाले भाग के बनने से लोगों को काफी राहत
मिली है और दुर्घटनाओं के भी आंकड़ों में गिरावट आई है. अंडरपास के जिस भाग छह वाहन गुजरेंगे. इसी दिसंबर
तक उसे पूरा तैयार किया जाने का लोक निर्माण विभाग का लक्ष्य है

Total
0
Shares
Previous Post
दिल्ली से मेरठ और हापुड़ की तरफ जाने वाले वाहनों को जाम से मिली राहत, दिल्ली – मेरठ एक्सप्रेसवे आरओबी 14 को खुलेगा

दिल्ली से मेरठ और हापुड़ की तरफ जाने वाले वाहनों को जाम से मिली राहत, दिल्ली – मेरठ एक्सप्रेसवे आरओबी 14 को खुलेगा

Next Post
दिल्ली एनसीआर स्थित यमुना एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी बीएमडब्ल्यू, गाड़ी के उड़े परखच्चे

दिल्ली एनसीआर स्थित यमुना एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी बीएमडब्ल्यू, गाड़ी के उड़े परखच्चे

Related Posts
Total
0
Share