तेलंगना के बीजेपी विधायक राजा सिंह एक बार फिर अपनी विवादित टिप्पणियों की वजह से सुर्खियों में नजर
आए. मुसलमानों के खिलाफ विवादित बयान बाजी करने वाले राजा से ने एक बार फिर मुसलमानों के प्रोफेट
मोहम्मद के ऊपर टिप्पणी की. जिसके बाद लोगों में उनके खिलाफ काफी आक्रोश देखा जा रहा है. तेलंगना के
हैदराबाद के गोशामहल के बीजेपी विधायक राजा सिंह ने प्रोफेट मोहम्मद का नाम लिए बिना उनके खिलाफ
विवादित वीडियो जारी किया है. जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया साथ ही उनकी गिरफ्तारी भी हो
गई है. हैदराबाद की डीपीसी ने जानकारी देते हुए कहा कि राजा सिंह पर धारा 295 ए 153 ए के तहत अन्य
धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इसी के साथ मुस्लिम संगठन के लोगों ने राजा सिंह के खिलाफ प्रदर्शन
करना भी शुरू कर दिया है. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया. बीजेपी
विधायक राजा सिंह दर्शन अपने बयान बाजी को लेकर काफी मशहूर है.
मुस्लिम संगठन कई जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने राजा सिंह के खिलाफ केस भी दर्ज करवाएं और
उनके गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारी पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के भी सामने धरने पर बैठे हैं.
साथ ही लोगों का कहना है कि बीजेपी नेता अनूप शर्मा और नवीन जिंदल ने जब पैगंबर पर विवादित टिप्पणी की
तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई वैसे ही राजा सिंह के ऊपर भी कोई कार्यवाही होगी ऐसा लगता नहीं है. ऐसा
अनुमान जताया जा रहा है कि शहर में प्रदर्शनकारियों शांति भी फैला सकते हैं और राजा सिंह भी शहर में अशांति
फैला नहीं चाहती थी इसीलिए उन्होंने ऐसा विवादित बयान दिया.
राजा सिंह ने 19 अगस्त को मुनव्वर फारूकी का एक वीडियो शेयर कर लिखा हिंदुओं पर ऐसे भाषा का उपयोग
करने वाले पर मैंने विरोध जताया तो तेलंगना की सरकार ने मुझे गिरफ्तार कर लिया. साथी राजा सिंह ने मुनव्वर
फारूकी के शो को रद्द करने की चेतावनी भी दी थी दरअसल 20 अगस्त को मुनव्वर फारूकी का तेलंगना में एक
शो था.