सरकार ने महिलाओं के लिए उठाया मदद का हाथ, आंगनवाड़ी में निकाली इतने हजार भर्तियां, जानिए क्या है सरकार की शर्तें

अगर आपके घर या परिवार में कोई भी महिला पढ़ी – लिखी है तो अब उनको कोई भी टेंशन लेने की आवश्यकता
नहीं है. महिलाओं के लिए केंद्र व राज्य सरकारों ने कमाने के नए-नए अवसर प्रदान करने का कार्य शुरू कर दिया
है. केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं. महिलाओं को
रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार बड़े और अहम कदम उठा रही है. इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश की सरकार ने
महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. उत्तर प्रदेश की सरकार ने आंगनबाड़ी के
सभी खाली पदों पर महिलाओं के लिए भर्ती करने का फैसला लिया है.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आंगनबाड़ी के खाली पदों को बढ़ने के लिए 52000 पदों पर भर्तियों का अवसर
महिलाओं को दिया है. इस कार्य पर विभागीय स्तर पर जोरो जोरो से काम की तैयारियों की शुरुआत हो गई है. जो
महिलाएं खाली पदों की भर्ती के लिए आवेदन करेंगे, उन सभी के लिए एक शर्त भी रखी गई है, जिसका पालन
करना बहुत ही अहम है. आवेदन के लिए महिलाओं को उम्र और कुछ विशेष डॉक्यूमेंट से संबंधित जानकारी भी
प्राप्त करनी होगी. इस पूरी जानकारी के लिए आपको यह पूरा आर्टिकल पढ़ने की आवश्यकता है. तो आइये जानते
हैं कि क्या है सरकार शर्त?

आवेदन के लिए कितना योगदान है जरूरी?

आंगनबाड़ी के खाली पदों के लिए महिलाओं को शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट यानी 12वीं कक्षा में की गई है.
उम्मीदवारों को उस स्थानीय जगह का निवासी होना बहुत महत्वपूर्ण है, जहा के लिए उम्मीदवार आवेदन कर रहे
हैं.

क्या है आयु सीमा?

आंगनबाड़ी आवेदन के लिए महिलाओं को कम से कम 21 साल की उम्र होनी चाहिए और 35 साल से अधिक उम्र
नहीं होना चाहिए. यानी केवल 21 से 35 साल के बीच तक की महिलाएं आंगनवाड़ी की खाली पदों के लिए आवेदन
कर सकती हैं.

प्रतिमाह कितना होगा वेतन?

उम्मीदवार के नियुक्ति के बाद सरकार की तरफ से 4000 रूपए की सैलरी हर महीने दी जाएगी. इसके साथ ही
केंद्र सरकार भी नियुक्त उम्मीदवारों को हर महीने 1500 रुपए देने का ऐलान किया है. साथ ही, आंगनवाड़ी
कार्यकर्ताओं को हर महीने मोबाइल फोन रिचार्ज करने के लिए ₹400 का प्रोत्साहन राशि भी दिया जाएगा.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की सरकार युवाओं के लिए रोजगार के नए-नए अफसर पैदा कर
रही है. युवाओं को रोजगार देने के लिए आए दिन बड़े अहम कदम उठाती नजर आ रही है. सरकारी कई खाली पदों
को भरने के लिए नए नए रोजगार के अवसर शुरू करने की योजनाएं बना रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि
उत्तर प्रदेश सरकार आंगनवाड़ी क्षेत्र के अलावा भी पुलिस कॉन्स्टेबल, पटवारी और कई अलग-अलग पदों के लिए भी
भर्ती निकालने वाली है.